CM Bhupesh On CAG Report : कैग रिपोर्ट पर बीजेपी की चुप्पी पर सीएम भूपेश का हमला, INDIA को NDA के मुकाबले बताया मजबूत - CM Bhupesh attacks BJP On CAG Report
CM Bhupesh On CAG Report छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कैग रिपोर्ट को लेकर केंद्र पर हमला बोला है. सीएम भूपेश की मानें तो जिस कैग रिपोर्ट को आधार मानकर बीजेपी हंगामा करती थी.आज वो रिपोर्ट सामने आने पर चुप क्यों हैं. इसी के साथ सीएम भूपेश ने इंडिया गठबंधन को मजबूत बताया.
कैग रिपोर्ट पर बीजेपी की चुप्पी पर सीएम भूपेश का हमला
By
Published : Aug 16, 2023, 5:52 PM IST
|
Updated : Aug 17, 2023, 9:32 AM IST
कैग रिपोर्ट पर बीजेपी की चुप्पी पर सीएम भूपेश का हमला
रायपुर :छत्तीसगढ़ में कैग रिपोर्ट को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर हमला किया है. सीएम भूपेश बघेल ने कैग रिपोर्ट को लेकर केंद्र से सवाल पूछे हैं. वहीं सीएम भूपेश बघेल ने एनडीए के खिलाफ महागठबंधन INDIA पर भी अपनी बात रखी. सीएम की माने तो विरोधियों की बेचैनी ये बताने के लिए काफी है कि हमारा गठबंधन कितना मजबूत है.
सीएम भूपेश का कैग रिपोर्ट को लेकर केंद्र पर हमला : आपको बता दें कि कैग रिपोर्ट में केंद्र सरकार की योजनाओं में गड़बड़ी होने की बात कही गई है.जब इन गड़बड़ियों को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार से सवाल पूछा तो किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई.जिस पर विपक्ष नाराजगी जाहिर कर रहा है.कैग रिपोर्ट पर ही सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा किया.
" कैग की रिपोर्ट के आधार पर ही पिछले समय भारतीय जनता पार्टी ने आरोप-प्रत्यारोप किया था. अब वहीं जब कैग की रिपोर्ट आ गई है. तो भारतीय जनता पार्टी के नेता इस पर मौन क्यों है. इसमें क्या कार्रवाई कर रहे हैं यह अपेक्षित है."-भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़
क्या है कैग की रिपोर्ट? :सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैग रिपोर्ट में कई तरह की गड़बड़ियों के खुलासे हुए हैं. जिसमें हरियाणा से दिल्ली तक बन रहे द्वारका एक्सप्रेस-वे में हो रही गड़बड़ियों को कैग ने उजागर किया है. कैग रिपोर्ट के मुताबिक संसद की आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने प्रति किलोमीटर 18 करोड़ रुपए में इसे बनाने की अनुमति दी थी. लेकिन NHAI ने इसे बनाने में प्रति किलोमीटर 250 करोड़ रुपए का खर्च किया है.जो की तय राशि से 14 गुना ज्यादा है.
आयुष्मान समेत कई योजनाओं में भी धांधली का खुलासा :आयुष्मान योजना में हुई धांधली का खुलासा भी कैग की रिपोर्ट में हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक आयुष्मान योजना के तहत 3446 ऐसे मरीजों के इलाज पर 6.97 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया, जो पहले ही मर चुके थे. कैग रिपोर्ट के मुताबिक आयुष्मान योजना के तहत 7.5 लाख लाभार्थी एक ही संख्या के मोबाइल नंबर से जुड़े हुए हैं.अयोध्या विकास को लेकर बनाए जा रहे स्वदेश दर्शन योजना पर भी कैग ने सवाल उठाए हैं. कैग के मुताबिक इस परियोजना में ठेकेदारों को 19.73 करोड़ रुपये का अनुचित लाभ दिया गया है. इसके अलावा भी कई अन्य योजनाओं में गड़बड़ी की बात कैग रिपोर्ट में सामने आई है.
वहीं सीएम भूपेश बघेल ने INDIA गठबंधन पर भी अपनी बात रखी है. सीएम भूपेश की माने तो आगामी लोकसभा चुनाव में INDIA से एनडीए को डर लग रहा है. इसलिए हर बात पर आलोचना हो रही है.
'जब ये गठबंधन बना और इसका नाम इंडिया दिया गया.तब से भारतीय जनता पार्टी के निचले स्तर से शीर्ष स्तर तक के लोग परेशान हैं.ये जो गठबंधन है बहुत मजबूत गठबंधन है.इसलिए कोई मौका नहीं है जब वो लोग इसकी आलोचना नहीं करते.इसका मतलब ये है कि वो लोग बेचैन हैं और दिन रात इंडिया इनके दिमाग में घूम रहा है.'-भूपेश बघेल,सीएम छग
आपको बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष ने एकजुटता का संदेश देते हुए नया गठबंधन बनाया है.इस गठबंधन का नाम I.N.D.I.A दिया गया है. इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस यानी इंडिया के तहत बीजेपी से किनारा कर चुके दल भी साथ आए हैं.विपक्ष के 26 दलों ने अगले लोकसभा चुनाव के लिए नए गठबंधन का ऐलान किया था. विपक्ष इस नाम के सहारे 2024 में एनडीए को पटखनी देना चाहता है.