रायपुर:एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चीन के मामले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. रविवार को महासमुंद रवाना होने से पहले सीएम मीडिया से मुखातिब हुए. इस बार राहुल गांधी की लद्दाख यात्रा का जिक्र करते हुए सीएम बघेल ने मोदी सरकार पर हमला बोला. भारतीय सीमा में चीन के लगातार अतिक्रमण को लेकर केंद्र सरकार को रुख पर भी सीएम बघेल ने सवाल उठाया.
अपने ही चारागाह में नहीं जा सकते लद्दाख के लोग:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "राहुल गांधी लद्दाख में हैं. लद्दाख के लोगों ने उन्हें बताया भी है कि लद्दाख के लोग जिस चारागाह में मवेशी चराने जाते थे, अब वे लोग वहां नहीं जा सकते, क्योंकि वह जमीन अब चीन के कब्जे में है." राहुल की यात्रा के बहाने सीएम बघेल ने चीन के भारतीय सीमा में घुसकर कब्जा करने का मुद्दा एक बार फिर उठाया है.