रायपुर:छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले सीएम बघेल काफी एक्टिव हो गए हैं. किसानों, मजदूरों, महिलाओं के साथ चर्चा करने के बाद अब भूपेश बघेल युवाओं को अपने पाले में ले रहे हैं. आज रायपुर के इंडोर स्टेडियम में भूपेश बघेल प्रदेश के युवाओं के साथ भेंट मुलाकात किए. इस दौरान कॉलेज छात्रों के अलावा अलग अलग संगठन के युवाओं से सीएम ने मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान मणिपुर घटना को लेकर भी उन्होंने बयान दिया.
कब अनशन पर बैठेंगे अन्ना हजारे:मणिपुर की घटना को लेकर अन्ना हजारे ने दोषियों को फांसी देने की बात कही है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम बघेल ने अन्ना हजारे को लेकर बड़ी बात कह दी. सीएम बघेल ने अन्ना हजारे के अनशन पर बैठने का इंतजार करने की बात कही. सीएम बघेल ने पूछा अन्ना हजारे कब अनशन पर बैठ रहे हैं? इसके साथ ही चुनावी साल में गृहमंत्री अमित शाह के लगातार छ्त्तीसरगढ़ दौरे को लेकर भी चुटकी ली. कहा वो रात को आते हैं और सुबह चले जाते हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम बघेल ने लगातार विपक्ष पर हमला किया. चुनाव से पहले सीएम बघेल एक्टिव होकर हर वर्ग के लोगों के बीच पहुंच रहे हैं और उनकी समस्याएं सुन रहे हैं.