रायपुर:युवा खासकरफर्स्ट टाइम वोटरों को साधने के लिए कांग्रेस ने दांव खेल लिया है. सीएम भूपेश बघेल ने युवाओं को भरोसा दिलाया है कि अगले साल से छत्तीसगढ़ में छात्र संघ चुनाव होंगे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में छात्र आयोग भी बनाया जाएगा.
प्रदेश में अगले साल होंगे छात्र संघ चुनाव:कांग्रेस ने पहली बार वोट डालने जा रहे युवाओं का एक सम्मेलन बुलाया था. इसको नाम दिया गया ‘बात हे स्वाभिमान के हमर पहली मतदान के’. ये एक तरह का अभियान है, जो कांग्रेस की छात्र इकाई यानि एनएसयूआई छत्तीसगढ़ में शुरू कर रही है. इसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. इस कार्यक्रम में सीएम से छात्रों ने छात्रसंघ चुनाव की मांग की. जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, "अगले साल से छात्र संघ चुनाव होंगे." इतना ही नहीं उन्होंने छात्र आयोग बनाए जाने की मांग पर भी आश्वासन दिया,"छात्र आयोग के गठन पर भी विचार किया जाएगा". वैसे साल 2017 के बाद से छत्तीसगढ़ में छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए हैं. यानि अब कांग्रेस ने एक चुनावी वादा छात्रों से कर दिया है.
बने सच्चे सिपाही:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एनएसयूआई वर्कर से मुखातिब हुए. चुनाव में एनएसयूआई की भागीदारी को समझाते हुए कहा कि छात्र एनएसयूआई के सच्चे सिपाही तभी बन सकते हैं, जब कांग्रेस की विचारधारा को वो समझें. वहीं उन्होंने पहली बार वोट डालने वाले छात्रों को समझाइश भी दी.
आपको पढ़ाई करना बहुत जरूरी है. जैसे हम पहली बार स्कूल कॉलेज जाते हैं. हमें वह दिन याद रहता है कि उस दिन क्या हुआ था ?. इसी तरह जब हम पहली बार मतदान करेंगे, तो वह भी जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है. वह भी आपको याद रहेगा. इसलिए ‘बात हे स्वाभिमान के हमर पहली मतदान के’ अभियान से जुड़कर आपने एक बार मतदान किया तो समझ लीजिए जीवन भर उसी रास्ते चलने का संकल्प भी ले लिया.-भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़