रायपुर:बिलासपुर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने रायपुर के केंद्रीय जेल के पुरुष और महिला बंदीगृह के सभी बैरकों का निरीक्षण किया. वे सेंट्रल जेल के अस्पताल भी पहुंचे. इस दौरान जेल में स्थायी रूप से तैनात डॉक्टर मौजूद रहे. डॉक्टरों से चीफ जस्टिस ने जेल के बंदियों को दी जा रही चिकित्सा सुविधा और दवाईयों की जानकारी ली. साथ ही बंदियों से भी इस संबंध में पूछताछ की.
रायपुर सेंट्रल जेल में सुविधाओं का लिया जायजा: चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने जेल में वीडियो कान्फ्रेसिंग रूम और विधिक प्रकोष्ठ का भी निरीक्षण किया. जेल की कैंटीन, बंदियों द्वारा संचालित प्रिटिंग प्रेस, सिलाई बुनाई कक्ष, शिक्षा केन्द्र आदि को भी देखा. उन्होंने बंदियों से बातचीत कर जाना कि उन्हें जेल में मेन्युअल के अनुरूप सुविधाएं मिल रही है या नहीं. उन्होंने जेल अधीक्षक से महिला बंदियों के रहने वाले बच्चों को मिलने वाली सुविधाएं, जैसे कि स्वास्थ्य, शिक्षा और उनके सर्वांगीण विकास हेतु व्यवस्था की जानकारी ली. जेल अधीक्षक ने जेल में पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई हेतु शासन से मान्यता प्राप्त स्कूल संचालित किये जाने की जानकारी दी. जिसके बाद चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने स्कूल का भी निरीक्षण किया.