रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है. चुनाव आयोग के डेटा के अनुसार छत्तीसगढ़ में कुल 1 करोड़ 96 लाख मतदाता हैं. इसमें 100 साल से ज्यादा उम्र वाले 2948 वोटर है. वहीं दिव्यांग वोटर 1 लाख 47 हजार है. ये जानकारी आज चुनाव आयोग ने दी.
छत्तीसगढ़ में महिला वोटर्स की संख्या पुरुषों से ज्यादा: रायपुर में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पुरुष मतदाता 98.2 लाख, महिला मतदाता 98.5 लाख हैं. यानी महिला वोटर की संख्या पुरुषों से ज्यादा है. ट्रांसजेंडर 762 हैं. 80 साल से ज्यादा उम्र के वोटर की संख्या 2.02 लाख है. पहली बार मतदाता की संख्या 4 लाख 33 हजार है.
छत्तीसगढ़ में मतदान केंद्रों की संख्या:प्रदेश में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 24109 है. जिसमें लगभग 815 एवरेज मतदाता है, अर्बन एरिया में 4853 मतदान केंद्र और रूरल एरिया में 19256 मतदान केंद्र हैं. यूथ मैनेज्ड मतदान केंद्रों की संख्या 90 है.महिलाओं से मैनेज होने वाले बूथ की संख्या 900 है. इन बूथों में पूरे बूथ का कामकाज महिलाओं द्वारा किया जाता है. सिक्योरिटी भी महिलाएं ही करती है. 90 मतदान केंद्र का मैनेजमेंट दिव्यांग स्टाफ करेंगे. 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग होगी. सभी मतदान केंद्रों में टॉयलेट, ड्रिंकिंग वॉटर, व्हीलचेयर, हेल्प डेस्क, दिव्यांग जनों के लिए रैंप उपलब्ध होगा.
घर से वोट कर सकेंगे 80 साल से ज्यादा के वोटर:मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि 80 साल से ज्यादा उम्र के मतदाता घर से ही अपना वोट डाल सकते हैं. छत्तीसगढ़ में पहली बार ये सुविधा शुरू की जा रही है. नॉमिनेशन के बाद 5 दिन के अंदर फार्म 12 D भरना होगा, उसके बाद निर्वाचन की टीम उनके घर में जाकर वोटिंग करवाएगी. यह सुविधा दिव्यांग जनों को भी उपलब्ध होगी. जिनकी डिसेबिलिटी 40 प्रतिशत से ज्यादा है उन्हें घर से वोट देने का अधिकार होगा.
चांदामेटा में पहली बार पोलिंग बूथ:छत्तीसगढ़ में बहुत से स्थान ऐसे हैं जो दूरस्थ इलाकों में है. 112 बूथ ऐसे हैं जहां मोटर गाड़ियां नहीं जा सकती है. भरतपुर सोनहत कोरिया में एक पोलिंग स्टेशन है. जहां 12 वोटर है. यहां घने जंगलों और नदियों को पार 80 किलोमीटर दूरी तय करके टीम वहां जाएगी. पोलिंग स्टेशन 143 में सिर्फ 5 मतदाता है. डिसटीब्यूशन सेंटर से इसकी दूरी 120 किलोमीटर है. 15 किलोमीटर ट्रैवल करके मतदान कर्मी को जाना होगा. 3 किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर तय करनी पड़ेगी. बूथ क्रमांक 162 जो गुरु घसीदास नेशनल रिजर्व फॉरेस्ट के अंतर्गत है वहां 23 मतदाता है. ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर तुलसी डोंगरी पहाड़ियों के ऊपर स्थित, पोलिंग बूथ नंबर 246 चांदामेटा में पहली बार स्थापित किया गया है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि एक एक व्यक्ति का वोट काफी कीमती है. इसलिए मतदान कर्मी मेहनत कर हर दूरस्थ एरिया में जाएंगे.
फ्रीबीज पर नजर, cVIGIL में शिकायत करने की अपील: मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि चुनाव के दौरान शराब, कैश और अन्य चीजें बांटने से रोकने के लिए आम नागरिकों की मदद की जरूरत है. निर्वाचन आयोग ने इसके लिए cVIGIL एप बनाया है. इस एप्लीकेशन के माध्यम से कोई भी अपनी शिकायत कर सकता है. यदि कहीं कोई गड़बड़ी हो रही हो तो फोटो लेकर, टैक्स्ट या बाइट के जरिए अपनी शिकायत भेज सकता है. इसकी सूचना मिलने के बाद हम वहां का लोकेशन खुद जान जाएंगे और 100 मिनट के अंदर हमारी टीम वहां पहुंचकर चेकिंग करेगी. इसमें गोपनीयता भी बरकरार रहेगी और हमारी टीम 100 मिनट के भीतर ही वहां जाकर एक्शन करेगी. मतदाताओं के लिए वोटर हेल्पलाइन एप बनाया गया है जिसमें मतदाता सभी प्रकार की जानकारी ले सकते हैं. सीईसी ने साफ शब्दों में कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की फ्रीबीज और अन्य चीजों का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए.
प्रत्याशी और पॉलिटिकल पार्टियों के लिए सुविधा पोर्टल: प्रत्याशी और पॉलिटिकल पार्टियों के लिए सुविधा पोर्टल की शुरुआत की गई है. किसी भी प्रत्याशी को अगर कोई सुविधा चाहिए तो वह ऑनलाइन सुविधा पोर्टल में अप्लाई कर सकते हैं. जो पहले आएंगे उन्हें पहले परमिशन दी जाएगी. इसमें गाड़ी की परमिशन, फील्ड की परमिशन, ग्राउंड की परमिशन सभी परमिशन सुविधा पोर्टल से लिया जा सकता है.