Chhattisgarh Weather Update: बारिश पर लगा ब्रेक, फिर से महसूस होने लगी गर्मी और उमस - छत्तीसगढ़ मानसून
Chhattisgarh Weather Update बारिश थमने के बाद फिर से उमस और गर्मी महसूस की जा रही है. रायपुर में तेज धूप निकली हुई है. कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली की चेतावनी भी दी है.
छत्तीसगढ़ में बारिश
By
Published : Aug 22, 2023, 10:17 AM IST
रायपुर:राजधानी सहित पूरे प्रदेश में एक बार फिर बारिश पर ब्रेक लगा हुआ है. अगस्त के महीने में बारिश की इस तरह लुका छिपी से किसानों के साथ आम लोग भी परेशान है. बारिश नहीं होने से एक तरफ भूमिगत जलस्तर लगातार गिर रहा है दूसरी तरफ खेती किसानी के समय पानी नहीं बरसने से फसल का उत्पादन प्रभावित होने का भी डर बना हुआ है. छत्तीसगढ़ में अब तक 704 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है. जबकि अब तक 826.9 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी. प्रदेश के 13 जिलों में सूखे की स्थिति बनी हुई हैं. आज का मौसम भी बारिश के संकेत नहीं दे रहा है. कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
क्यों नहीं हो रही बारिश: एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश और उसके आसपास स्थित है. मानसून द्रोणिका 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक फैली हुई है. जिसके प्रभाव से मंगलवार को प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
पिछले सप्ताह हुई बारिश के बाद बारिश की रफ्तार कम हो गई है. जिसके कारण फिर एक बार उमस और गर्मी महसूस की जा रही है. मौसम विभाग के कैलेंडर के मुताबिक सितंबर तक बारिश का महीना माना जाता है. मंगलवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है. - संजय बैरागी, मौसम वैज्ञानिक
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:सोमवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान बलरामपुर में 33.6 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 23 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया.