रायपुर: पिछले सप्ताह तीन दिनों तक हुई बदली बारिश के बाद सोमवार को मौसम के साफ होने की उम्मीद रायपुर मौसम विभाग ने जताई है. इसके साथ ही आने वाले चार दिनों में प्रदेश का अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री बढ़ सकता है. राजधानी में सोमवार को हल्के बादल छाए हुए हैं. रायपुर मौसम विभाग ने सोमवार को चेतावनी के रूप में प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है.
Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में बारिश थमते ही बढ़ने लगा तापमान, 2 से 3 डिग्री चढ़ेगा पारा - छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट
Chhattisgarh Weather Update सोमवार की सुबह राजधानी रायपुर में काले बादल छाए हुए हैं. रायपुर मौसम विभाग ने आज प्रदेश में एक दो जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना बताई है.
![Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में बारिश थमते ही बढ़ने लगा तापमान, 2 से 3 डिग्री चढ़ेगा पारा Chhattisgarh Weather Update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-09-2023/1200-675-19599664-thumbnail-16x9-k.jpg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 25, 2023, 10:14 AM IST
मानसून द्रोणिका के दिखा असर: रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया कि "मानसून द्रोणिका झारखंड, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा कर फैला हुआ है. उत्तर प्रदेश के मध्य भाग से उत्तर बांग्लादेश तक चक्रीय चक्रवात फैला हुआ है. इस सिस्टम के प्रभाव से सोमवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है."
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: रविवार को सर्वाधिक तापमान तिल्दा में 34.9 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया.