रायपुर: लगभग पूरे प्रदेश में पिछले तीन दिन अच्छी बारिश हुई. बारिश होने के कारण गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली. लेकिन रविवार से बारिश की रफ्तार कम हो गई है. सोमवार सुबह रायपुर में हल्के बादल छाए हुए है. हल्की बारिश हो रही है. मंगलवार को भी मौसम ऐसा ही रहेगा.
Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में बारिश पर लगा ब्रेक, कल भी ऐसा ही रहेगा मौसम
Chhattisgarh Weather Update प्रदेश में तीन दिनों तक झमाझम और भारी बारिश के बाद अब बारिश की रफ्तार कम हो गई है. मौसम विभाग ने आज और कल कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है. Rain break in Chhattisgarh
आज का मौसम: मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में सोमवार से बारिश की गतिविधि में गिरावट आने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि मानसून द्रोणिका दक्षिण पूर्ण होते हुए पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रही है. इस सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कोई चेतावनी नहीं दी गई है.
प्रदेश के शहरों का तापमान:रविवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान तिल्दा में 32.8 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री दर्ज किया गया.