छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Weather Update: बारिश पर ब्रेक ! उमस और गर्मी बढ़ी, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम - chhattisgarh News

Chhattisgarh Weather Update छत्तीसगढ़ में मानसून पर ब्रेक लगा हुआ है. मौसम विभाग ने आज भी कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की ही संभावना जताई है.

Chhattisgarh Weather Update
छत्तीसगढ़ में मानसून पर ब्रेक

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 29, 2023, 9:37 AM IST

रायपुर: मानसून की बेरुखी से ना सिर्फ छत्तीसगढ़ का किसान परेशान है बल्कि आम लोग भी गर्मी और उमस से परेशान हो रहे हैं. प्रदेश के 13 जिलों में सूखे के हालत है. इनमें भी सरगुजा में अति सूखाग्रस्त इलाका घोषित करने के आसार बन रहे हैं. छत्तीसगढ़ मौसम विभाग की तरफ से मिले आंकड़े फिलहाल यही बता रहे हैं. जिले में अब तक सिर्फ 387.4 मिलीमीटर बारिश हुई है. जबकि अब तक 966.2 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी. मौसम विभाग ने आज भी बारिश को लेकर कोई खास चेतावनी जारी नहीं की है. अब तक बीजापुर और सुकमा जिले में ही अच्छी बारिश हुई है. बाकी जिले भी बारिश की दृष्टि से नॉर्मल कैटेगरी में है.

छत्तीसगढ़ में आज का मौसम:मानसूनी बारिश के बंद होते ही छत्तीसगढ़ में गर्मी और उमस से लोग परेशान होने लगे हैं. सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक तेज धूप निकली रही. मंगलवार की सुबह भी राजधानी में तेज धूप निकली हुई है, गर्मी और उमस महसूस की जा रही है. मौसम विभाग की माने तो अगले तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा. सोमवार को धमतरी में सबसे ज्यादा 34.8 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

मानसून द्रोणिका समुद्र तल पर हिमालय की तराई में बनी हुई है. इस सिस्टम की वजह से प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम होने की संभावना है.अगले तीन दिनों तक प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. - मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू

प्रदेश के शहरों का तापमान:सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.02 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details