रायपुर: मानसून की बेरुखी से ना सिर्फ छत्तीसगढ़ का किसान परेशान है बल्कि आम लोग भी गर्मी और उमस से परेशान हो रहे हैं. प्रदेश के 13 जिलों में सूखे के हालत है. इनमें भी सरगुजा में अति सूखाग्रस्त इलाका घोषित करने के आसार बन रहे हैं. छत्तीसगढ़ मौसम विभाग की तरफ से मिले आंकड़े फिलहाल यही बता रहे हैं. जिले में अब तक सिर्फ 387.4 मिलीमीटर बारिश हुई है. जबकि अब तक 966.2 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी. मौसम विभाग ने आज भी बारिश को लेकर कोई खास चेतावनी जारी नहीं की है. अब तक बीजापुर और सुकमा जिले में ही अच्छी बारिश हुई है. बाकी जिले भी बारिश की दृष्टि से नॉर्मल कैटेगरी में है.
छत्तीसगढ़ में आज का मौसम:मानसूनी बारिश के बंद होते ही छत्तीसगढ़ में गर्मी और उमस से लोग परेशान होने लगे हैं. सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक तेज धूप निकली रही. मंगलवार की सुबह भी राजधानी में तेज धूप निकली हुई है, गर्मी और उमस महसूस की जा रही है. मौसम विभाग की माने तो अगले तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा. सोमवार को धमतरी में सबसे ज्यादा 34.8 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.