रायपुर:बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है. पिछले तीन दिनों से पूरे प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है. शुक्रवार शाम को कुछ जगहों पर भारी बारिश के साथ ही कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. आज भी काले बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर हल्की बारिश के साथ गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली की चेतावनी दी है.
Chhattisgarh Weather Update: गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली का अलर्ट - Monsoon in Chhattisgarh
Chhattisgarh Weather Update छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज आकाशीय बिजली की चेतावनी जारी की है. कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी होगी.
![Chhattisgarh Weather Update: गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली का अलर्ट chhattisgarh weather update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-08-2023/1200-675-19310022-thumbnail-16x9-img.jpg)
आज का मौसम: निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिणी झारखंड और इससे सटे उत्तरी आंतरिक ओडिशा और उत्तरी छत्तीसगढ़ पर बना हुआ है. उत्तरी छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्र में चक्रवात फैला हुआ है. जो उत्तर पूर्व मध्य और पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना बनी हुई है. इसी के प्रभाव से ज्यादादर इलाकों में बादल छाए रहेंगे. कुछ जगहों पर हल्की बारिश होगी.
शुक्रवार को शहरों का तापमान:शनिवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री. डोंगरगढ़ में 34.5 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री न्यूनतम तापमान 23 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.