Chhattisgarh Weather Update: बारिश थमने से उमस और गर्मी का एहसास, कुछ जगहों पर ऐसा रहेगा मौसम
Chhattisgarh Weather Update छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने आज से अगले तीन दिनों के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की है. इन तीन दिनों में आप कहीं बाहर जाने का प्लान बना सकते हैं. तीन दिनों बाद मौसम फिर बिगड़ सकता है.
छत्तीसगढ़ का मौसम
By
Published : Aug 7, 2023, 10:46 AM IST
रायपुर:अगस्त के पहले हफ्ते प्रदेश के लगभग सभी जिलों में झमाझम और भारी बारिश देखने को मिली. कई इलाके जलमग्न हो गए. दो दिन से बारिश थोड़ी रुकी हुई है. रविवार को रायपुर में दिनभर धूप छांव की स्थिति रही. रात को कुछ देर बारिश हुई. सोमवार सुबह बादल छाए रहने के साथ ही हल्की धूप भी निकली हुई है. बारिश के बंद होते ही उमस और गर्मी का एहसास होने लगा है. आज कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. अगले 3 दिनों तक प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा.
छत्तीसगढ़ का आज का मौसम:एक चक्रीय चक्रवात दक्षिण बिहार और उसके आसपास बना हुआ है. इस सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
रायपुर शहर में सोमवार को आकाश में सामान्य रूप से बादल छाए रहने के साथ ही शाम या रात के समय गरज चमक के साथ हल्की बौछार पड़ने की संभावना है. रायपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रह सकता है-मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 30 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 23 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 23 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री. राजनादगांव का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री दर्ज किया गया.