रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र में आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है. भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने युवाओं के नग्न प्रदर्शन को लेकर सरकार के खिलाफ विश्वास प्रस्ताव की मांग की. जिसके बाद सत्ता पक्ष ने हंगामा किया.
बृजमोहन अग्रवाल ने युवाओं के प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या पूरा इंटेलिजेंस नपुंसक हो गया? आज से 95 साल पहले भगत सिंह और बटुकेश्वर ने बम फेंका था और आज युवाओं को नग्न प्रदर्शन करना पड़ रहा है. इस पर धनेंद्र साहु ने कहा कि जिन प्रदर्शनकारियों की बात विपक्ष कर रहा है, उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. मंत्री उमेश पटेल ने प्रदर्शनकारियों की भगत सिंह से तुलना पर आपत्ति जताई.