छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

No Confidence Motion: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में भूपेश सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा - Chhattisgarh Vidhansabha

Chhattisgarh Monsoon Session छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र में आज भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है. Raipur News

No Confidence Motion
भूपेश सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

By

Published : Jul 21, 2023, 1:08 PM IST

Updated : Jul 21, 2023, 2:16 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र में आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है. भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने युवाओं के नग्न प्रदर्शन को लेकर सरकार के खिलाफ विश्वास प्रस्ताव की मांग की. जिसके बाद सत्ता पक्ष ने हंगामा किया.

बृजमोहन अग्रवाल ने युवाओं के प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या पूरा इंटेलिजेंस नपुंसक हो गया? आज से 95 साल पहले भगत सिंह और बटुकेश्वर ने बम फेंका था और आज युवाओं को नग्न प्रदर्शन करना पड़ रहा है. इस पर धनेंद्र साहु ने कहा कि जिन प्रदर्शनकारियों की बात विपक्ष कर रहा है, उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. मंत्री उमेश पटेल ने प्रदर्शनकारियों की भगत सिंह से तुलना पर आपत्ति जताई.

Chhattisgarh Monsoon Session: अकलतरा विधायक सौरभ सिंह ने कहा- गोबर घोटाला चारा घोटाला से भी बड़ा, कहा- जिनके घर गाय नहीं, उनसे 2 लाख किलो गोबर खरीदा, 5 लाख से ज्यादा किया भुगतान
Monsoon Session 2023 Live: विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित

सदन में हंगामा: बृजमोहन अग्रवाल ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा कि ये काले अंग्रेज हो गए हैं. छत्तीसगढ़ के नौजवानों को निर्वस्त्र कर रहे हैं. वहीं मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि शब्दों की मर्यादा का ध्यान रखें. बृहस्पति सिंह ने कहा कि सदन में अनाप-शनाप बोलना सही नहीं है. पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोक-झोंक हुई. सदन में जोरदार हंगामा भी हुआ.

बृजमोहन अग्रवाल ने यह भी कहा कि अंग्रेजों से ज्यादा अत्याचार प्रदेश की सरकार युवाओं पर कर रही है. मंत्री शिव डहेरिया ने जवाब दिया कि फर्जी नियुक्तियां आपकी सरकार में ही हुई है. इस पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार नौजवानों की कैरियर किलर सरकार है.

Last Updated : Jul 21, 2023, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details