छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Transfer: विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा फेरबदल, 6 IPS समेत 66 इंस्पेक्टर्स और 533 SI के तबादले, इन्हें मिला प्रमोशन - छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग

विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा फेरबदल हुआ है. छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के 533 सब इंस्पेक्टर, 66 इंस्पेक्टर्स और 4 सूबेदारों का ट्रांसफर किया गया है. इसके साथ ही 6 IPS अफसरों का भी ट्रांसफर किया गया है. 13 डिप्टी कलेक्टर को प्रमोशन देते हुए एक डिप्टी कलेक्टर का भी ट्रांसफर किया है. साथ ही 6 सूबेदारों को भी प्रमोशन मिला है.Chhattisgarh News

Chhattisgarh Police Transfer order issued
छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा फेरबदल

By

Published : Jul 28, 2023, 9:25 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए अलग-अलग विभागों में बड़ा फेरबदल हुआ है. छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने 6 IPS अफसरों, 533 सब इंस्पेक्टर और 66 इंस्पेक्टर्स का तबादला किया है. साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार ने 13 डिप्टी कलेक्टर को प्रमोशन दिया है, जिनमें से एक डिप्टी कलेक्टर का ट्रांसफर किया गया है. गृह विभाग की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है.

13 डिप्टी कलेक्टर का प्रमोशन, एक का ट्रांसफर:गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में 13 डिप्टी कलेक्टर को प्रमोशन दी गई है. इस आदेश के तहत उनके वेतनमान में बढ़ोतरी की गई है. साथ ही एक अधिकारी रुचि शर्मा को डिप्टी कलेक्टर रायपुर से संयुक्त कलेक्टर बलरामपुर बनाया गया है.घासीराम मरकाम को संयुक्त संचालक आदिम जाति अनुसूचित विकास विभाग से अपर कलेक्टर बनाकर धमतरी भेजा गया है. दीप्ति गौरी को संयुक्त कलेक्टर कबीरधाम से अपर कलेक्टर अंबागढ़ चौकी बनाया गया है.

आईपीएस सहित इंस्पेक्टर्स और एसआई के ट्रांसफर:गृह विभाग की ओर से 6 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया है. इनमें आनंद छाबड़ा को बिलासपुर रेंज का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. रतनलाल डांगी को अतिरिक्त प्रभार देते हुए रायपुर जिले का पुलिस महानिरीक्षक बनाए गया है. वहीं पुलिस विभाग के 66 इंस्पेक्टर्स और 533 एसआई का भी ट्रांसफरकिया गया है.

DSP Transfer: छत्तीसगढ़ में तीन दर्जन से अधिक डीएसपी का ट्रांसफर, गृह विभाग ने जारी किया आदेश
Baghel Cabinet Reshuffle: बघेल कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, कई मंत्रियों के विभाग बदले, जानिए किसे मिला कौन सा मंत्रालय ?
Bhupesh Cabinet District Charge: छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्रियों के जिला प्रभार में बदलाव, जानिए किसे मिला किस जिले का प्रभार ?

सूबेदारों का भी हुए ट्रांसफर, 6 को मिला प्रमोशन:ट्रांसफर आदेश के अनुसार, चार सूबेदारों का ट्रांसफर और 6 सूबेदारों को आरआई बनाकर इनका तबादला किया गया है. ट्रांसफर किए जाने वाले सुबेदारों में बीपी कश्यप को महासमुंद, रमेश कुमार को सुकमा, सिद्धार्थ शुक्ला को गौरेला पेंड्रा मरवाही और रेवती वर्मा को बालोद भेजा गया है. वहीं सूबेदार से आरआई के पद पर अशोक कुमार गिरी, तृप्ति सिंह भारद्वाज, भुवनेश्वर कुमार, अरविंद कुमार, विपुल आनंद जांगड़े और सौरभ चंद्राकर को प्रमोट किया गया है. इन सभी को विभिन्न जिलों में नई पोस्टिंग मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details