छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Railway Station: अमृत भारत स्टेशन योजना का शुभारंभ, छत्तीसगढ़ के इन स्टेशनों की बदलेगी सूरत - छत्तीसगढ़ के रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास

पीएम मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना का शुभारंभ कर दिया है. छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई पावर हाउस, अकलतरा, तिलदा नेवरा का कायाकल्प होगा. Amrit Bharat station scheme

Chhattisgarh railway station
अमृत भारत स्टेशन योजना

By

Published : Aug 6, 2023, 2:33 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, भिलाई पावर हाउस, तिल्दा-नेवरा, अकलतरा स्टेशनों में जल्द आधुनिक सुविधाएं मिलने लगेंगी. पीएम मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना का शुभारंभ कर दिया है. रायपुर रेलवे स्टेशन पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, सांसद सुनील सोनी, बृजमोहन अग्रवाल मौजूद रहे. दुर्ग में विजय बघेल और भिलाई पावर हाउस में सरगुजा सांसद रेणुका सिंह मौजूद रही.

अमृत भारत स्टेशन योजना का शुभारंभ:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखी. पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय रेलवे के इतिहास में एक नया अध्याय शुरू हो रहा है. रेलवे को देश भर में लोगों के परिवहन का पसंदीदा साधन माना जाता है. क्योंकि ये सबसे ज्यादा सस्ता और सुरक्षित साधन है. अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू होने से स्टेशनों का ना सिर्फ कायाकल्प होगा बल्कि इससे आम लोगों को मिलने वाली सुविधाओं में भी इजाफा होगा.

Redevelopment Railway Stations : 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखी
Amrit Bharat Station Scheme Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के इन रेलवे स्टेशन में मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधा, जानिए कैसे ?

छत्तीसगढ़ के इन स्टेशनों में बढ़ेगी सुविधाएं: इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के 6 स्टेशनों के साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 9 स्टेशन शामिल किए गए हैं. जिसमे बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, अकलतरा, भिलाई पावर हाउस, तिल्दा-नेवरा, गोंदिया, वडसा और चंदाफोर्ट शामिल है.

इन राज्यों के स्टेशनों में लागू होगा अमृत भारत स्टेशन योजना:देश में 27 राज्यों में अमृत भारत स्टेशन योजना का लाभ मिलेगा. जिनमें छत्तीसगढ़ के 6 स्टेशन, उत्तर प्रदेश के 55, राजस्थान के 55, बिहार के 49, महाराष्ट्र के 44, पश्चिम बंगाल के 37, मध्य प्रदेश के 34, असम के 32, ओडिशा के 25, पंजाब के 22 स्टेशन शामिल हैं. गुजरात के 2, तेलंगाना के 21, झारखंड के 20, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 18-18, हरियाणा में 15, कर्नाटक में 13 स्टेशन शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details