रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का तीसरा दिन भी हंगामा भरा रह सकता है. आज भूपेश सरकार के खिलाफ भाजपा के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी. भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे. इसके साथ ही साल 2022- 23 की अंतिम तिमाही के आय व्यय का लेखा जोखा भी सीएम भूपेश पटल पर रखेंगे. कैबिनेट मंत्री अपने विभागों से जुड़े प्रश्नों का जवाब देंगे. रेणु जोगी और इंदु बंजारे ध्यानकार्षण प्रस्ताव लाएंगी.
Chhattisgarh Monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का तीसरा दिन, अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में होगी चर्चा - अविश्वास प्रस्ताव
Chhattisgarh Monsoon Session छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का तीसरा दिन काफी हंगामेदार रहने की पूरी संभावना बनी हुई है. दूसरे दिन बेरोजगारी भत्ता, शराबबंदी और रायपुर में नग्न प्रदर्शन के मामले में सदन में जमकर हंगामा हुआ था. Raipur News
विधानसभा में आज और क्या:लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू छत्तीसगढ़ रोड एंड इंफ्रॉस्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड का वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे. सहकारिता मंत्री रविंद्र चौबे लघु वनोपज सहकारी संघ का वार्षिक लेखा जोखा सदन में रखेंगे. परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर मोटरयान कराधान अधिनियम 1991 पर चर्चा करेंगे. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन लिमिटेड की साल 2020-21 की रिपोर्ट पटल पर रखेंगे.
ध्यानाकर्षण प्रस्ताव: विधायक रेणु जोगी राज्य में संचालित निजी विश्वविद्यालय द्वारा चिकित्सा शिक्षा और आयुष विश्वविद्यालय के मापदंड का पालन नहीं किये जाने पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री का ध्यानाकर्षित करेंगी. विधायक इंदु बंजारे जांजगीर-चांपा अंतर्गत तहसील नवागढ़ में ग्राम बरगांव में भू माफियाओं द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने की ओर राजस्व मंत्री का ध्यानाकर्षित करेंगी. वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण, विधायक धनेंद्र साहू, विधायक लक्ष्मी ध्रुव, विधायक लखेश्वर बघेल और कुलदीप जुनेजा प्रतिवेदनों की प्रस्तुति देंगे.