रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा मेंतीसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने छत्तीसगढ़ रोड एंड इंफ्रॉस्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड की वार्षिक रिपोर्ट सदन में रखी. जिस पर चर्चा चल रही है. भारतीय जनता पार्टी के विधायक शिवरतन शर्मा ने नानघाट से बलौदा बाजार सड़क निर्माण की लागत का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि इस 5वीं विधानसभा में चौथी बार ये प्रश्न लगाया है. इस सड़क में 13 से 14 किलोमीटर की सड़क बैठ गई है. लोक निर्माण मंत्री ताम्र ध्वज साहू ने कहा कि सड़क की स्थिति संतोषजनक है. इस पर विधायक ने आपत्ति जताई.
Chhattisgarh Monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा में नानघाट से बलौदा बाजार सड़क निर्माण की लागत पर चर्चा
Monsoon Session of Chhattisgarh Assembly: छत्तीसगढ़ विधानसभा में तीसरे दिन की कार्यवाही चल रही है. आज सदन में भूपेश सरकार के खिलाफ भाजपा के अविश्वास प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी.
नानघाट से बलौदा बाजार सड़क निर्माण की लागत पर चर्चा: शिवरतन ने पूछा कि केंद्रीय सड़क अनुसंधान केंद्र को कार्यवाही करने का अधिकार है क्या.मंत्री ने कहा कि कार्यवाही करने की जरूरत नहीं है. कुछ जगह सुधार के लिए कहा गया है. शर्मा ने कहा की केंद्र ने जब अनियमितता की बात कही है तो आप कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे हैं. इस पर मंत्री ने कहा कि हम ठेकेदार के खर्च पर सुधार करवा रहे हैं. शर्मा ने आरोप लगाया कि ठेकेदार को बचाने की कोशिश की जा रही है. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि प्रदेश में सड़कों की स्थिति दयनीय है. इस सड़क की वीडियोग्राफी कर जांच कराने की मांग की. मंत्री ने कहा कि हम दिखवा लेंगे.