छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Monsoon Session: अकलतरा विधायक सौरभ सिंह ने कहा- गोबर घोटाला चारा घोटाला से भी बड़ा, कहा- जिनके घर गाय नहीं, उनसे 2 लाख किलो गोबर खरीदा, 5 लाख से ज्यादा किया भुगतान

Chhattisgarh Monsoon Session छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन की कार्यवाही जारी है. गौठान में गोबर खरीदी के मामले पर अकलतरा विधायक सौरभ सिंह ने अनियमितता का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 229 करोड़ का हिसाब दीजिए. Cow Dung Purchase

Chhattisgarh Monsoon Session
गोबर घोटाला चारा घोटाला से भी बड़ा

By

Published : Jul 21, 2023, 12:19 PM IST

Updated : Jul 21, 2023, 12:52 PM IST

गोबर घोटाला चारा घोटाला से भी बड़ा

रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में आखिरी दिन की कार्यवाही जारी है. प्रश्नकाल में सबसे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक रामपुकार सिंह ठाकुर ने पत्थलगांव विधानसभा में रेडी टू ईट का मामला उठाया. उन्होंने पूछा कि रेडी टू ईट के लिए सामाग्री की सप्लाई कौन करता है. किसको ठेका दिया गया है. इस पर महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि राज बीज विकास निगम रेडी टू ईट के सामग्री की सप्लाई करती है और गुड्डू सिंह नामक व्यक्ति को ठेका दिया गया है. रामपुकार ने कहा कि ये शायद बाहर का है.

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने गोठान का मामला उठाया. स्वीकृत गोठानों और पूर्ण, अपूर्ण गोठानों की जानकारी मांगी. गोठानों में सुविधाओं और गोबर खरीदी को लेकर सवाल पूछा. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जवाब दिया. उन्होंने बताया कि 10240 गोठान पूर्ण कर दिए गए हैं. अपूर्ण गोठान जमीन आदि मामलों के कारण पूर्ण नहीं हो पाया है.

Monsoon Session 2023 Live: मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
Contract Employees Strike: अनियमित और संविदाकर्मी अर्धनग्‍न होकर करेंगे विधानसभा का घेराव
Baghel Got Angry With PM Comment: पीएम मोदी की टिप्पणी से भड़के बघेल, कहा- मणिपुर घटना पर बोलते हुए छत्तीसगढ़ का जिक्र क्यों?

गोबर घोटाला चारा घोटाला से भी बड़ा: ताम्रध्वज साहू ने गोबर खरीदी को लेकर भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2023 तक 1 करोड़, 23 लाख, 19 हज़ार 8 सौ 45 क्विंटल गोबर पशुपालकों से खरीदा गया. इस पर अकलतरा विधायक सौरभ सिंह ने गोबर खरीदी पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए प्रश्न उठाया. उन्होंने कहा कि 229 करोड़ कहां पर बैलेंस है? या तो फर्जी खरीदी की गई है. 229 करोड़ का हिसाब नहीं आ रहा है. ये चारा घोटाला से बड़ा घोटाला है. सौरभ सिंह ने कहा अकलतरा में तीन महिलाओं से दो लाख 82 हजार किलो गोबर खरीदा गया. तीनों महिलाएं एक परिवार की हैं. उनके यहां गाय नहीं है. ये चारा घोटाला से बड़ा घोटाला है.

Last Updated : Jul 21, 2023, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details