रायपुर :केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और छत्तीसगढ़ बीजेपी के चुनावी सह प्रभारी मनसुख मंडाविया दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री इन दो दिनों में चुनाव समितियों की बैठक लेंगे. इस दौरान मंडाविया आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के टास्क पर नेताओं से चर्चा करेंगे.
Chhattisgarh Election 2023 : छत्तीसगढ़ चुनाव सहप्रभारी मनसुख मंडाविया का छ्त्तीसगढ़ दौरा, पीएम मोदी के दौरे और चुनावी टास्क पर करेंगें मंथन - Raipur News
Chhattisgarh Election 2023 छत्तीसगढ़ के चुनाव सह प्रभारी मनसुख मंडाविया दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं.इस दौरान मंडाविया केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान दिए गए टास्क की समीक्षा करेंगे.साथ ही साथ विधानसभा चुनाव के लिए बनाई गई समितियों से वन टू वन चर्चा करेंगे.
मंत्री मनसुख मंडाविया का मिनट टू मिनट प्लान :छत्तीसगढ़ चुनाव सह प्रभारी डॉक्टर मनसुख मंडाविया दोपहर दोपहर भावनगर गुजरात से रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. दोपहर ढाई बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे. मंडाविया इसके बाद दुर्ग में आयोजित रैली में शामिल होंगे. शाम 5:30 बजे दुर्ग से रवाना होकर 6 बजकर 45 मिनट में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचेंगे. जहां भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बनाई गई समितियों की बैठक लेंगे.
पीएम मोदी के दौरे और विधानसभा चुनाव को लेकर कामों की समीक्षा :रविवार 13 अगस्त को मनसुख मंडाविया भाजपा प्रदेश संगठन के अलग-अलग इकाइयों के साथ बैक टू बैक बैठक लेंगे. 17 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौर संभावित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायगढ़ में बड़ी सभा को संबोधित करेंगे. जिसे लेकर इस बैठक में चर्चा होगी. इसके साथ ही रविवार को आयोजित होने वाली बैठक में डॉक्टर मनसुख मंडाविया आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अलग-अलग समितियों को टास्क भी देंगे. छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार फिर से बनाने के लिए दिए गए कामों की समीक्षा भी की जाएगी.