रायपुर :छ्त्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली सूची जारी की.जिसके बाद दूसरे दलों में भी जल्द से जल्द टिकट की सूची जारी करने का दबाव बढ़ा है.वहीं दूसरी तरफ बाकी बची सीटों के लिए बीजेपी के दावेदार प्रदेश कार्यालय में इकट्ठा होने लगे हैं.छत्तीसगढ़ के अलग-अलग विधानसभा से दावेदार अपना बायोडाटा लेकर आ रहे हैं. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश प्रभारी, प्रदेश सह-प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष से दावेदार अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करके अपनी ताकत बता रहे हैं.वहीं इस दौरान सामाजिक संगठन भी टिकट की दावेदारी को लेकर बीजेपी के आला नेताओं से मीटिंग कर रहे हैं.
सामाजिक संगठनों ने की टिकट की मांग :कवर्धा विधानसभा की बात करें तो इस क्षेत्र में साहू और कुर्मी समाज के वोटर्स की संख्या जाता है. दोनों ही समाज से जुड़े पदाधिकारियों ने जिले की दो विधानसभा के लिए टिकट मांगा है.जिसमें एक विधानसभा में कुर्मी और दूसरे विधानसभा में साहू समाज को टिकट देने की मांग की गई है. दावेदार कौन हैं और किस पर अबकी बार दांव लगाना सही होगी.इस बात की भी जानकारी लेकर दावेदार कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश कार्यालय में चक्कर लगा रहे हैं.
साहू समाज ने टिकट की दावेदारी की पेश :कबीरधाम से जिला साहू संघ अध्यक्ष शीतल कुमार साहू ने कहा राजनीति उद्देश्य से कुर्मी समाज और साहू समाज भाजपा कार्यालय में आए हैं. हम अपनी बातें रख रहे हैं .कवर्धा जिले में दो विधानसभा हैं. दोनों विधानसभा में परम्परागत साहू और कुर्मी समाज के लोगों को बीजेपी टिकट देती आई है.इसलिए अबकी बार साहू और कुर्मी समाज को ही टिकट देने की मांग की जा रही है.
क्या है कुर्मी समाज का कहना ? :वहीं चंद्राकर समाज के अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर के मुताबिक हमने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के तीन प्रमुख पदाधिकारियों से मुलाकात की है. हम लगभग 100 की संख्या में कुर्मी समाज और साहू समाज के लोग आए हैं. पिछले तीन पंचवर्षीय से दोनों समाज के व्यक्तियों को उम्मीदवारी पार्टी ने दी है.
''पंडरिया और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में कुर्मी और साहू समाज के लोग चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाने में सक्षम हैं. हमारा 46 प्रतिशत वोट है. हम 2023 विधानसभा चुनाव में कुर्मी और साहू समाज से एक-एक सीट देने की मांग की है.व्यक्ति कोई भी हो जो पार्टी के फॉर्मूले में फिट बैठता हो उन्हें टिकट दी जाए. लेकिन हमारी मांग है कि दोनों समाज से एक एक सीट दी जाए. हमारे समाज से अगर टिकट दी जाती है तो हम आश्वासन देते है कि दोनों सीट भाजपा के झोली में डालेंगे." वीरेंद्र चंद्राकर, जिलाध्यक्ष कुर्मी समाज
प्रदेश प्रभारी और बड़े नेताओं से मिलने की होड़ :विधानसभा चुनाव में टिकट पाने के लिए प्रदेश के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र से दावेदार बीजेपी कार्यालय में जुट रहे हैं. दावेदार अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नबीन से मिलने के लिए प्रयासरत हैं. प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बड़ी संख्या में दावेदार अपना बायोडाटा लेकर पहुंचे हैं. विधानसभा में टिकट पाने की चाह रखने वालों से ईटीवी भारत ने बात करने की कोशिश की.लेकिन किसी ने भी कैमरे के सामने कुछ नहीं कहा.