रायपुर: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी आचार संहिता लागू हो गई है. प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी, आम आदमी पार्टी और बसपा ने अपने उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है. लेकिन चुनाव की तारीखों के ऐलान हो जाने के बाद भी कांग्रेस अब तक अपने प्रत्याशियों की सूची नहीं जारी कर सकी है. कांग्रेस में लिस्ट जारी करने को लेकर राजधानी रायपुर से दिल्ली तक लगातार बैठकें चल रही है.
प्रदेश में कांग्रेस की लिस्ट का बेसब्री से इंतजार: छत्तीसगढ़ में विपक्षी दल लगातार उम्मीदवारों की सूची जारी कर रहे हैं. लेकिन कांग्रेस की एक भी लिस्ट नहीं आने से कांग्रेसियों में बेचैनी बढ़ रही है. किसे सीट पर किसे कांग्रेस मैदान में उतारेगी, इसे लेकर कयासों का दौर भी जारी है. वहीं कांग्रेस की लिस्ट में देरी से कांग्रेसियों के साथ साथ बीजेपी समेत अन्य विपक्षी दलों की भी सांसें अटकी हुई है. बीजेपी और अन्य विपक्षी पार्टी के घोषित उम्मीदवार जनसंपर्क में जुटे तो हैं, लेकिन प्रत्याशियों की घोषणा नहीं होने से कांग्रेस खिलाफ रणनीति ब नाने में भी उन्हें दिक्कतें हो रही है.