Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ बसपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, 9 सीटों पर उम्मीदवार घोषित - विधायक केशव प्रसाद चंद्रा
Chhattisgarh Election 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. छत्तीसगढ़ बहुजन समाज पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बसपा के इस कदम से सियासी गलियारे में खलबली मच गई है. bsp candidates first list released
बसपा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी
By
Published : Aug 9, 2023, 9:45 AM IST
|
Updated : Aug 9, 2023, 3:46 PM IST
रायपुर:छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपने 9 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इसके बाद प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है.
बसपा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा: बसपा सुप्रीमो मायावती के आदेशा से जारी की गई पहली सूची में कुल 9 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की दी है. वर्तमान विधायक केशव प्रसाद चंद्रा और विधायक इंदु बंजारे पर बसपा ने फिर से भरोसा दिखाया है. सक्ती के जैजैपुर विधानसभा सीट से केशवप्रसाद चंद्रा और विधायक इंदु बंजारे जांजगीर चांपा के पामगढ़ विधानसभा सीट से टिकट मिला है.
बसपा के दांव से सियासी गलियारे में हड़कंप: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव होने में महज ढाई से तीन महीने ही शेष बचे हैं. ऐसे में बसपा ने प्रदेश में सबसे पहले अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दिया है. इससे प्रदेश के सियासी गलियारे में खलबली मच गई है. बसपा के इस कदम से सभी राजनीतिक दल हैरान हैं. किसी ने भी नहीं सोचा था कि इतनी जल्दी बसपा अपने प्रत्याशियों का ऐलान करेगी. हैरानी की बात इसलिए भी है कि पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में छत्तीसगढ़ बसपा ने जेसीसीजे के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था. लेकिन इस बार बिना गठबंधन के अचानक 9 प्रत्याशियों की घोषणा से सभी दल सकते में आ गए हैं.