छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Contract workers : वेतनवृद्धि के ऐलान के बाद भी नहीं माने संविदाकर्मी, चौबीस घंटे से बिना अन्न जल अनशन जारी - संविदा कर्मचारी

Chhattisgarh Contract workers छत्तीसगढ़ सरकार ने संविदा कर्मचारियों के वेतन में 27 फीसदी वेतन का ऐलान किया है.बावजूद इसके संविदा कर्मचारी नियमितिकरण की मांग पर अड़े हैं.चौबीस घंटे से तीन संविदाकर्मी बिना अन्न जल के आंदोलन कर रहे हैं.

Raipur News
वेतनवृद्धि के ऐलान के बाद भी नहीं माने संविदा कर्मी

By

Published : Jul 20, 2023, 8:09 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के मॉनसून सत्र में सीएम भूपेश बघेल ने अनुपूरक बजट लाया.इसके बाद संविदा कर्मचारियों की सैलरी में 27 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया.सरकार को लगा था कि वेतन वृद्धि के बाद संविदा कर्मी अपना आंदोलन बंद कर देंगे.लेकिन संविदा कर्मी इस वेतन वृद्धि से असंतुष्ट नजर आए. संविदा कर्मचारी इस घोषणा के बाद भी अनशन में डटे हैं.

तीन साल तक सरकार ने रोका वेतनवृद्धि : संविदा कर्मियों की माने तो सरकार ने जितनी वेतन वृद्धि की बात कही है वो साल 2021 से मिलना था.लेकिन सरकार ने इसे चार साल तक रोक कर रखा.आपको बता दें कि तीन संविदाकर्मी अन्न जल का त्यागकर 24 घंटे से भी अधिक समय से अनशन में बैठे हैं. वे सरकार के वादे के अनुरूप नियमितिकरण के संबंध में संवाद स्थापित करने अपील कर रहे हैं. लेकिन प्रदेश सरकार की तरफ से अभी कोई साकारात्मक पहल नहीं की गई है.

शासन ने प्रदेश के संविदा कर्मचारियों के वेतन में 27 प्रतिशत की वृद्धि की है. वेतन में 48 प्रतिशत वृद्धि होना था. इस घोषणा के लाभ से बड़ी संख्या में संविदा कर्मचारी वंचित रहेंगे. गौरतलब हो कि यह वेतन वृद्धि वर्ष 2021 में होनी थी जो 2023 में की गई है. तात्पर्य यह है कि संविदा कर्मचारियों को अभी तक किसी भी प्रकार का कोई लाभ प्रदान नहीं किया गया है. -कौशलेश तिवारी, प्रांताध्यक्ष, संविदा कर्मचारी संघ

Ajay Chandrakar: अजय चंद्राकर ने कवासी लखमा और सीएम भूपेश को कहा I love you, कुत्ते को भी किया याद, सीएम भूपेश ने कह दी बड़ी बात
Chhattisgarh Monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा में नानघाट से बलौदा बाजार सड़क निर्माण की लागत पर चर्चा


कब से आंदोलनरत हैं संविदा कर्मचारी : संविदा कर्मचारी 3 जुलाई से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर हैं. कांग्रेस ने साल 2018 में जनघोषणा पत्र में सरकार के द्वारा संविदाकर्मियों के नियमितीकरण करने और छंटनी नहीं किये जाने का वादा किया गया था. जो आज तक पूरा नहीं हो पाया है. प्रदेश के संविदा कर्मचारियों को स्थायीकरण, नौकरी की सुरक्षा 62 वर्ष आयु तक, वरिष्ठता का लाभ वेतन, ग्रेच्युटी, क्रमोन्नति, पदोन्नति, सामाजिक सुरक्षा, अनुकम्पा नियुक्ति एवं बुढ़ापे का साहारा पेंशन, अवकाश जैसे आदि अनिवार्य रूप से प्रदत्त मूल सुविधाएं आज पर्यन्त तक नही मिल पाई है. ऐसे में कांग्रेस सरकार ने 27% वेतन वृद्धि की घोषणा कर इस आंदोलन को तोड़ने की कोशिश की गई है.लेकिन संविदाकर्मी नहीं माने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details