छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Congress Released List Of Communication Department: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने जारी की मीडिया विभाग की जंबो लिस्ट, 72 सदस्यों को दी गई जगह - अमय नारायण राय

Congress Released List Of Communication Department दीपक बैज को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के बाद हाल ही में उनकी नई टीम की घोषणा की गई. इसी क्रम में कांग्रेस ने बुधवार को मीडिया विभाग की लंबी चौड़ी लिस्ट जारी की. इसमें 72 सदस्यों को मौका दिया गया है.

Congress Released List Of Communication Department
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने जारी की मीडिया विभाग की लिस्ट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 30, 2023, 9:55 PM IST

रायपुर: छ्त्तीसगढ़ कांग्रेस की ओर से बुधवार को संचार विभाग की नई टीम की सूची जारी की गई. इस लिस्ट में सुशील आनंद शुक्ला संचार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे. इसमें 7 वरिष्ठ प्रवक्ताओं को जगह देने के साथ ही 19 प्रवक्ता भी बनाए गए हैं. इसके अलावा टीवी डिबेट के लिए 39 लोगों का नाम पैनलिस्ट में शामिल है. वहीं 7 मीडिया कोऑर्डिनेटर सदस्यों की भी नियुक्ति की गई है. इनके अलावा मोर्चा विभाग प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष को पदेन मीडिया पैनलिस्ट का भी तमगा दिया गया है.

कांग्रेस ने 25 अगस्त को किया था नई टीम का ऐलान:चुनावी समर के लिए दीपक बैज की टीम का ऐलान एआईसीसी ने 25 अगस्त को किया था. जनरल सेक्रेटरी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के करीबी मलकीत सिंह गेंदु, रवि घोष, चंद्रशेखर शुक्ला जैसे बड़े नाम शामिल किए गए. एआईसीसी की ओर से जारी की गई इस सूची में 170 लोगों के नाम शामिल किए गए. इनमें 23 लोगों को जनरल सेक्रेटरी तो वहीं 140 सेक्रेटरी बनाए गए. इसके अलावा सात लोगों को एजुकेटिव कमेटी में शामिल किया गया है. इसी क्रम में बुधवार को संचार विभाग की नई टीम घोषित की गई है.

कांग्रेस मीडिया विभाग के वरिष्ठ प्रवक्ता:

1-सुरेन्द्र शर्मा

2-शिशुपाल सोरी

3-आरपी सिंह

4-धनंजय सिंह ठाकुर

5-घनश्याम राजू तिवारी

6-सुरेन्द्र वर्मा

7-नीता लोधी


कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रवक्ता:

1-श्रीकुमार मेमन

2-अमय नारायण राय

3-वंदना राजपूत

4-नितिन मंसाली

5-कांति बंजारे

6-रूपेश दुबे

7-प्रकाश मणी वैष्णव

8-कृष्ण कुमार मरकाम

9-तुलिका कर्मा

10-अनुपम फिलिप्स

11-हेमंत ध्रुव

12-शिल्पा देवांगन

13-शशि भगत

14-हेमा साहू

15-अमित श्रीवास्तव

16-सत्यप्रकाश सिंह

17-अजय गंगवानी

18-आशीष यादव

19-मोहन लाल निषाद

LPG Cylinder Price : मई के पहले दिन आम जनता को मिली राहत, रसोई गैस सिलेंडर ₹171.50 सस्ता
Reduction In LPG Prices: एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की गिरावट, महिलाओं ने की फैसले की तारीफ, छत्तीसगढ़ में इस रेट पर मिलेगा घरेलू गैस
Baghel Targets PM Modi On Inflation: अगली बार पीएम मोदी रसोई गैस, टमाटर पर कर सकते हैं मन की बात, गौठानों में घूम सकती है ईडी आईटी-भूपेश बघेल

टीवी डिबेट के लिए मीडिया पैनलिस्ट:

1-चंद्रशेखर शुक्ला

2-विक्रम शाह मंडावी

3-प्रमोद दुबे

4-जेपी श्रीवास्तव

5-अजय साहू

6-नीना रावतिया

7-नवीन जयसवाल

8-कमलजीत सिंह पिंटू

9-शिवसिंह ठाकुर

10-विकास विजय बजाज

11-सुजित गिधोले

12-जावेद खान

13-राधेश्याम विभार

14-गितेश गांधी

15-शालिनी रामटेके

16-आरिफ खान

17-दिनेश शर्मा

18-अविनाश साहू

19-खिलेश देवांगन

20-शिवेस सिंह

21-योगेश्वर चंद्राकर

22-अभिमन्यु मिश्रा

23-बूंदकुंवर मार्को

24-पुष्पा साहू

25-सौरभ सोनकर

26-आरती रिंकू महोबिया

27-मयूरी सिंह

28-शाहना बेगम

29-प्रतिमा सिन्हा

30-श्रुति शुक्ला

31-आरती उपाध्याय

32-सतनाम सिंह पनाग

33-हरिराम तिवारी

34-संजय देवांगन

35-संदीप दुबे

36-विनय शुक्ला

37-विनय शील

38-विनय सिंह चौहान

39-विजय चोपड़ा

कांग्रेस मीडिया को-ऑडिनेटर:

1-परवेज अहमद

2-रिषम चंद्राकर

3-दीपक पांडे

4-सौरभ साहू

5-रवि गवलानी

6-अंशुल मिश्रा

7-शाहरूख अशरफी

ABOUT THE AUTHOR

...view details