रायपुर: छ्त्तीसगढ़ कांग्रेस की ओर से बुधवार को संचार विभाग की नई टीम की सूची जारी की गई. इस लिस्ट में सुशील आनंद शुक्ला संचार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे. इसमें 7 वरिष्ठ प्रवक्ताओं को जगह देने के साथ ही 19 प्रवक्ता भी बनाए गए हैं. इसके अलावा टीवी डिबेट के लिए 39 लोगों का नाम पैनलिस्ट में शामिल है. वहीं 7 मीडिया कोऑर्डिनेटर सदस्यों की भी नियुक्ति की गई है. इनके अलावा मोर्चा विभाग प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष को पदेन मीडिया पैनलिस्ट का भी तमगा दिया गया है.
कांग्रेस ने 25 अगस्त को किया था नई टीम का ऐलान:चुनावी समर के लिए दीपक बैज की टीम का ऐलान एआईसीसी ने 25 अगस्त को किया था. जनरल सेक्रेटरी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के करीबी मलकीत सिंह गेंदु, रवि घोष, चंद्रशेखर शुक्ला जैसे बड़े नाम शामिल किए गए. एआईसीसी की ओर से जारी की गई इस सूची में 170 लोगों के नाम शामिल किए गए. इनमें 23 लोगों को जनरल सेक्रेटरी तो वहीं 140 सेक्रेटरी बनाए गए. इसके अलावा सात लोगों को एजुकेटिव कमेटी में शामिल किया गया है. इसी क्रम में बुधवार को संचार विभाग की नई टीम घोषित की गई है.
कांग्रेस मीडिया विभाग के वरिष्ठ प्रवक्ता:
1-सुरेन्द्र शर्मा
2-शिशुपाल सोरी
3-आरपी सिंह
4-धनंजय सिंह ठाकुर
5-घनश्याम राजू तिवारी
6-सुरेन्द्र वर्मा
7-नीता लोधी
कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रवक्ता:
1-श्रीकुमार मेमन
2-अमय नारायण राय
3-वंदना राजपूत
4-नितिन मंसाली
5-कांति बंजारे
6-रूपेश दुबे
7-प्रकाश मणी वैष्णव
8-कृष्ण कुमार मरकाम
9-तुलिका कर्मा
10-अनुपम फिलिप्स
11-हेमंत ध्रुव
12-शिल्पा देवांगन
13-शशि भगत
14-हेमा साहू
15-अमित श्रीवास्तव
16-सत्यप्रकाश सिंह
17-अजय गंगवानी
18-आशीष यादव
19-मोहन लाल निषाद
टीवी डिबेट के लिए मीडिया पैनलिस्ट:
1-चंद्रशेखर शुक्ला
2-विक्रम शाह मंडावी
3-प्रमोद दुबे
4-जेपी श्रीवास्तव
5-अजय साहू
6-नीना रावतिया
7-नवीन जयसवाल
8-कमलजीत सिंह पिंटू