रायपुर:भूपेश बघेल ने अरुण साव के उस बयान पर चुटकी ली है जिसमें उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ में भी अब बुलडोजर चलेगा. भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का पीएम मोदी से मोह भंग हो चुका है. अब योगी के रास्ते पर चल रहे हैं. सीएम भूपेश बघेल ने ये बयान रायपुर में संकल्प शिविर में दिया.
अरुण साव ने कब दिया बयान:अरुण साव का एक साल का कार्यकाल पूरा हो गया है. शनिवार को दिल्ली से रायपुर लौटने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में अपराध बढ़ गया है. भ्रष्टाचार चरम पर है. नवंबर के महीने में छत्तीसगढ़ में बुलडोजर की एंट्री होगी.
साव ने किया नवंबर में सरकार बनाने का दावा:साव ने आगे कहा कि एक एक कार्यकर्ता और पार्टी के सभी नेताओं को साथ लेकर राज्य की अन्यायी, वादाखिलाफी सरकार को उखाड़ फेंका जाएगा. भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्साह और जनता के आशीर्वाद से नवंबर में कमल खिलेगा. छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी. छत्तीसगढ़ एक बार फिर खुशहाली की ओर विकास की ओर आगे बढ़ेगा. प्रदेश में बढ़ रहे अपराध पर बुलडोजल चलाया जाएगा.
अटल बिहारी वाजपेयी के बनाए छत्तीसगढ़ में उनके सपनों को पूरा करना यहीं भाजपा का लक्ष्य है. भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 2 साल में छत्तीसगढ़ में बहुत बड़े बड़े कार्यक्रम किए हैं. कार्यकर्ताओं में उत्साह है. जनता में विश्वास जागा है. पूरी ताकत से चुनाव में लगे हैं. हर वो काम करेंगे जिससे प्रदेश को अन्यायी सरकार से मुक्ति मिले और भाजपा की सरकार बने.- अरुण साव, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा