रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की ओर से रविवार को सिविल जज की प्रारंभिक भर्ती परीक्षा हुई. इस भर्ती परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इनमें रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई शहर में सेंटर बनाए गए थे. सुबह 11 बजे से तीनों जिलों में सिविल जज की प्रारंभिक परीक्षा हुई. लगभग 15 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दिया. ईटीवी भारत ने रायपुर परीक्षा केन्द्र से बाहर निकल रहे स्टूडेंट्स से बातचीत की. परिक्षार्थियों ने बताया कि" सारे सवाल लोकल लॉ पर आधारित थे. सवाल ठीक-ठाक ही पूछे गए."
परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स ने क्या कहा ? (CGPSC Civil Judge Exam ): रायपुर परीक्षा केन्द्र से बाहर आए छात्र मोहम्मद रिजवी ने कहा कि, " सभी सवाल लोकल लॉ पर आधारित थे. पेपर मॉडरेट था. अगर आपने पढ़ाई अच्छे से की है, तो ये पेपर आसानी से आप निकाल सकते हो. एक अन्य परीक्षार्थी अमरावती कुरचे ने कहा कि, पेपर अच्छे आए थे. संपत्ति अंतरण अधिनियम थोड़े सरल थे." परीक्षार्थी मंसाराम नेताम का कहना है कि "पेपर अच्छा था. थोड़ा डिफिकल्ट तो गया क्योंकि प्रश्न थोड़े घुमावदार थे." परीक्षार्थी अभिषेक ने बताया कि "सिविल जज के एग्जाम में प्रश्न अच्छे आए थे. परीक्षा ठीक गया है."