छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Civil Judge Exam: छत्तीसगढ़ में सिविल जज भर्ती परीक्षा, 15 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल

Chhattisgarh Civil Judge Exam: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की ओर से आज 03 सितंबर रविवार को सिविल जज की प्रारंभिक भर्ती परीक्षा ली जाएगी. सिविल जज भर्ती परीक्षा आज सुबह 11 बजे से शुरु होगी.

Chhattisgarh Civil Judge Exam
छत्तीसगढ़ सिविल जज भर्ती परीक्षा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 3, 2023, 10:12 AM IST

Updated : Sep 3, 2023, 10:27 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की ओर से सिविल जज की प्रारंभिक भर्ती परीक्षा होने वाली है. इस भर्ती परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें राजधानी रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई शहर शामिल हैं. सुबह 11 बजे से इन तीनों जिलों में सिविल जज की प्रारंभिक परीक्षा शुरू होगी. इस बार परीक्षा में लगभग 15 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं.

49 पदों के लिए निकाली है भर्ती:सीजीपीएससी ने सिविल जज के 49 पदों के लिए भर्ती निकाली है. इसमें 21 पद अनारक्षित हैं. वहीं अनुसूचित जाति के लिए 06, अनुसूचित जनजाति के लिए 15 और ओबीसी के लिए 07 पद हैं. जिसके आधार पर भर्ती प्रक्रिया होगी.

Chhattisgarh Job News: बेरोजगार युवाओं के लिए इन विभागों में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई
Bilaspur Job News: बिलासपुर कलेक्ट्रेट में 132 रिक्त पदों पर निकली वेकेंसी
Chhattisgarh Job Alert: छत्तीसगढ़ी में नौकरी ही नौकरी, जानिए कैसे करें आवेदन ?

प्रारंभिक परीक्षा से माइनस मार्किंग हटाया:सिविल जज की प्रारंभिक भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को सीजीपीएससी ने राहत दी है. सिविल जज की प्रारंभिक परीक्षा में माइनस मार्किंग को हटाया गया है. जिसका फायदा परीक्षार्थियों को मिलेगा. इस बार परीक्षा में 15 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में सरकारी और गैर सरकारी विभागों में संविदा भर्ती भी निकाली गई है. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, परिवहन विभाग में 218 पदों पर भर्ती निकली है. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में 9 सितंबर तक और परिवहन विभाग में 12 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Last Updated : Sep 3, 2023, 10:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details