Congress Screening Committee Meeting: छत्तीसगढ़ कांग्रेस जल्द घोषित करेगी 90 सीटों के उम्मीदवारों की लिस्ट, दिल्ली में नामों पर लगेगी मुहर - सीईसी की बैठक
Congress Screening Committee Meeting छत्तीसगढ़ कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में अधिकांश सीटों पर आम सहमति बनी है. कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने इसकी जानकारी दी है. अब सभी नामों की सूची दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक रखी जाएगी.
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को रविवार रात बड़ी बैठक हुई. बैठक में अधिकांश सीटों पर आम सहमति बनी है. यह कहना है स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन का. अजय माकन ने एकजुटता के साथ आपस में मिलकर निर्णय लेने पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लीडर्स की तारीफ भी की. अजय माकन अब इन नामों को लेकर दिल्ली जाएंगे, जहां सीईसी की बैठक में इन नामों पर मुहर लगने के बाद कांग्रेस लिस्ट जारी करेगी.
सीईसी की बैठक में नामों पर लगेगी मुहर: स्क्रीनिंग कमेटी का काम छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लोगों ने पूरा कर लिया है. अब सभी नामों की सूची को लेकर अजय माकन दिल्ली जाएंगे. दिल्ली में कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों पर चर्चा के बाद मुहर लगेगी. जिसके बाद कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी.
"छत्तीसगढ़ प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व ने बहुत ही अच्छे से होमवर्क किया है. हम लोगों ने 90 के 90 सीट पर चर्चा की है. अधिकांश सीटों पर आम सहमति बनी है." - अजय माकन, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी
"एकजुटता के साथ आपस में मिलकर निर्णय लिया": अजय माकन ने कहा, "मैं फिर से बधाई दूंगा छत्तीसगढ़ के लोकल लीडर्स को, जिन्होंने एकजुटता के साथ आपस में मिलकर निर्णय लिया हैं." टिकटों की घोषणा के सवाल पर अजय माकन ने कहा, "यह डिस्कशन अब सीईसी (CEC) के अंदर होगा." सबी 90 सीटों पर एक साथ उम्मीदवारों की सूची जारी करने के सवाल अजय माकन ने कहा "कुछ चीज हमें निर्णय करने के लिए छोड़ दीजिए, कुछ चीजों के ऊपर सीईसी निर्णय करेगी. उन चीजों को हम समय आने पर जरूर बताएंगे."
राजीव भवन में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक: छत्तीसगढ़ कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक रविवार की रात खत्म हुई. यह बैठक कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में रखी गई थी. यह बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने की. बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए सभी सीटों में प्रत्याशियों के चयन पर चर्चा की गई. यह बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने की. बैठक में कमेटी के सदस्य नीटा डिसूजा, हनुमंथैया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मंत्री ताम्रध्वज साहू, डॉ. शिवकुमार डहरिया आदि शामिल हुए.