CG Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में मिली हार को मैं हार नहीं मानता, आप इस बार हुई ज्यादा मजबूत : कोमल हुपेंडी - कोमल हुपेंडी
CG Election 2023 छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में महज कुछ दिन बचे हैं. ऐसे में सत्ताधारी कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला दिख रहा है. लेकिन इस लड़ाई में आम आदमी पार्टी ने भी अपना दम दिखाना शुरू कर दिया है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर आप की क्या तैयारी है. आप के दावे हैं. इस पर ईटीवी भारत ने आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी से खास बातचीत की है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. प्रदेश में सभी राजनीतिक दल सत्ता हासिल करने के लिए जोर लगा रहे हैं. जिसमें आम आदमी पार्टी भी शामिल है. इस बार आम आदमी पार्टी भी मैदान में दमखम के साथ कूद पड़ी है. आप पार्टी 2018 से ही छत्तीसगढ़ में अपने पैर जमाने में जुटी हुई है. इस बार चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की क्या तैयारी है. जानते हैं आप के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी से.
सवाल:आप एक सरकारी कर्मचारी थे. इस्तीफा देने के बाद आप राजनीति में आए. इसके पीछे की वजह क्या है? जवाब: क्योंकि हम ट्राइबल ग्रामीण लोग हैं, तो हमें पता है कि ट्राइबल लोग गांव में किस तरह से सफर करते हैं. उन परेशानियों को दूर करने के लिए सरकारी कर्मचारी होना काफी नहीं था. एक समय ऐसा आया कि हमें राजनीति में जाने का मौका मिला. इसलिए हम राजनीति में आ गए, ताकि हम आदिवासी लोगों का विकास कर सकें. 2016 में मैंने अपनी नौकरी छोड़कर आप ज्वाइन किया. 2018 में पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा.
सवाल: 2018 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में आपको हार का सामना करना पड़ा. इस हार से क्या आपका मनोबल गिरा नहीं? जवाब: हम आशावादी लोग हैं. लोगों की समस्या को मैंने करीब से देखा है और जाना है. इसे दूर करने के लिए मैं राजनीति में आया हूं. हार होगी, जीत होगी. यह हमारी कोई समस्या नहीं है. छत्तीसगढ़ में आप एक नई पार्टी थी. मैंने पहली बार चुनाव लड़ा, कोई अनुभव नहीं था. क्षेत्र की जनता ने मुझे 10,000 वोट दिए, तो यह मेरे लिए कोई हार नहीं था.
सवाल: आपने जनता की कौन सी समस्या को अपने करीब से जाना? सवाल: यहां की संस्कृति पूरी तरह खत्म होने के कगार पर है. उसे बचाने का प्रयास हम कर रहे हैं. जो गरीब लोग हैं, उनकी मदद करने के लिए अपने स्तर पर क्या सहयोग हो सकता है, वह हम करते हैं.
सवाल: कांग्रेस पार्टी लगातार कहती आ रही है कि आम आदमी पार्टी के पास मुद्दों की कमी है, इस विषय पर आपका क्या कहना है? जवाब: कांग्रेस पार्टी क्या कह रही है, यह मैं जानना नहीं चाहता. लेकिन हां, आज सुदूर अंचलों में स्कूलों की स्थिति बहुत खराब है. क्या यह मुद्दे नहीं है. छत्तीसगढ़ में ऐसे हजारों स्कूल हैं, जहां पर एक ही शिक्षक है. कई स्कूल ऐसे भी है, जहां पर शिक्षक नहीं है. क्या यह मुद्दा नहीं है? भूपेश बघेल को दिखाई नहीं दे रहा है. शिक्षा की स्थिति देखिए, स्वास्थ्य की बात करूं अगर कोयलीबेड़ा के सुदूर अंचलों में जाइए, स्वास्थ्य की स्थिति देखिये. यदि महिला को प्रसव पीड़ा होती है, तो उसे खाट में उठाकर अस्पताल ले जाना पड़ता है. यह स्थिति है राज्य में स्वास्थ्य की.
सवाल: आम आदमी पार्टी की सरकार यदि छत्तीसगढ़ में आती है, तो आप कौन सी योजनाएं बनाएंगे, जिससे जनता को फायदा हो? जवाब: देश और प्रदेश की जनता के लिए सबसे पहली जरूरत है एजुकेशन. चाहे गरीब का बच्चा हो, अमीर का बच्चा हो, सबको अच्छी और मुफ्त शिक्षा मिलनी चाहिए. जिसकी गारंटी अरविंद केजरीवाल देकर गए हैं. हर व्यक्ति को अच्छे स्वास्थ्य और इलाज की आवश्यकता है. जिसके लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार तो विफल रही, लेकिन अरविंद केजरीवाल गारंटी देकर गए हैं. आम आदमी पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में आती है, तो हर महिला को एक हजार रुपये मिलेगी.