छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Heavy Rain In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी - Gujrat rain

Chhattisgarh Rain Alert महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश जारी है. अगले कुछ घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. छत्तीसगढ़ के भी कुछ इलाकों में मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. Gujrat rain

Heavy Rain In Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी

By

Published : Jul 23, 2023, 10:01 AM IST

रायपुर: रविवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इसके साथ ही चेतावनी के रूप में प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. शनिवार की रात राजधानी रायपुर में झमाझम बारिश हुई. रविवार की सुबह हल्के बादल छाए हुए हैं, लेकिन उमस और गर्मी बनी हुई है.

छत्तीसगढ़ में मानसून:मानसून द्रोणिका जैसलमेर, दीघा, रतलाम, बैतूल, चंद्रपुर, कोंडागांव, गोपालपुर और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर होते हुए उत्तरी अंडमान सागर तक उत्तरी अंडमान सागर तक समुद्र तल से 2.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात दक्षिण पूर्व विदर्भ और इससे लगे दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर 4.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. एक विंडशियर जोन 20 डिग्री उत्तर में समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर के बीच स्थित है.

24 जुलाई के आसपास दक्षिण ओडिशा, उत्तरी आंध्र प्रदेश के उत्तर पश्चिम और समीपवर्ती पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना है.-मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा

Maharashtra Rain Alert: महाराष्ट्र के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बांध ओवरफ्लो होने की संभावना
Watch Video : दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र में भारी बारिश, नवसारी, जूनागढ़ शहर सबसे ज्यादा प्रभावित
Devpahari Waterfall Accident: देवपहरी वॉटरफॉल में बहे शिक्षक का शव मिला, 24 घंटे पहले हुई थी दुर्घटना

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:शनिवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री. राजनादगांव का अधिकतम तापमान 33 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details