रायपुर: रविवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इसके साथ ही चेतावनी के रूप में प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. शनिवार की रात राजधानी रायपुर में झमाझम बारिश हुई. रविवार की सुबह हल्के बादल छाए हुए हैं, लेकिन उमस और गर्मी बनी हुई है.
छत्तीसगढ़ में मानसून:मानसून द्रोणिका जैसलमेर, दीघा, रतलाम, बैतूल, चंद्रपुर, कोंडागांव, गोपालपुर और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर होते हुए उत्तरी अंडमान सागर तक उत्तरी अंडमान सागर तक समुद्र तल से 2.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात दक्षिण पूर्व विदर्भ और इससे लगे दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर 4.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. एक विंडशियर जोन 20 डिग्री उत्तर में समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर के बीच स्थित है.