रायपुर: राजधानी रायपुर में भ्रष्टाचार के मामलों की समीक्षा करने सीबीआई के निदेशक प्रवीण सूद पहुंचे हैं. हाल ही में ईडी शराब और कोयला घोटाले को लेकर कार्रवाई कर रही है. जानकारी के मुताबिक, सीबीआई डायरेक्टर प्रवीण सूद भ्रष्टाचार के मामलों की समीक्षा करेंगे.
CBI Director Praveen Sood in Raipur: सीबीआई डायरेक्टर प्रवीण सूद पहुंचे रायपुर, भ्रष्टाचार के मामले पर की जाएगी समीक्षा - सीबीआई डायरेक्टर प्रवीण सूद का रायपुर दौरा
CBI Director Praveen Sood in Raipur गुरुवार की सुबह सीबीआई के निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचे हैं. प्रवीण सूद अपने रायपुर दौरे पर भ्रष्टाचार के मामलों की समीक्षा करेंगे.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 28, 2023, 1:38 PM IST
भ्रष्टाचार के मामलों की करेंगे समीक्षा:रायपुर में भ्रष्टाचार निरोधक विंग का दफ्तर भी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीबीआई डायरेक्टर भ्रष्टाचार के मामलों की समीक्षा करेंगे. हाईकोर्ट में सीबीआई जांच के लिए कुछ याचिकाएं दायर की गई थी, जिसके संदर्भ में भी एजेंसी की ओर से लिए जाने वाले निर्णय पर भी चर्चा हो सकती है. हालांकि राज्य सरकार ने सीबीआई के प्रवेश पर 2019 से रोक लगा रखी थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के निर्देश के बाद जांच की जा सकती है.
प्रदेश में ईडी की कार्रवाई है जारी: प्रदेश में ईडी द्वारा शराब घोटाला के साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग केस जैसे मामले में ईडी ने कार्रवाई की है. जिसमें कई लोग रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद है. छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने छत्तीसगढ़ में पीएससी घोटाले की सीबीआई से जांच की मांग की थी. ऐसा माना जा रहा है कि सीबीआई के डायरेक्टर इन्हीं सब मामलों को लेकर राजधानी रायपुर पहुंचे हैं.