Braille lipi Sign Board :नेत्रहीन दिव्यांगजनों को मिली बड़ी सौगात, रायपुर रेलवे स्टेशन में लगा ब्रेल लिपि साइन बोर्ड,अब सफर में होगी आसानी
Braille lipi Sign Board रायपुर रेलवे स्टेशन पर नेत्रहीन दिव्यांगजनों के लिए अब ब्रेल लिपि साइन बोर्ड लगाया गया है.जिससे अब नेत्रहीन दिव्यांगजनों को रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने से लेकर सुविधा काउंटर तक पहुंचने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. इस ब्रेल लिपि बोर्ड में पूरे स्टेशन का मैप तैयार किया गया है.raipur railway station Braille sign boards
रायपुर : रायपुर रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा दी गई है. जिससे अब उन्हें स्टेशन परिसर में आवागमन के लिए किसी दूसरे सहारे की जरूरत नहीं पड़ेगी. रायपुर स्टेशन के मुख्य गेट पर ब्रेल लिपि में मैप लगाया गया है. इस मैप में स्टेशन परिसर में उपलब्ध सभी संसाधनों के बारे में जानकारी दी गई है है.रेलवे टिकट काउंटर के सामने ब्रेल लिपि में संकेत बोर्ड भी लगाए गए हैं. इससे टिकट काउंटर से लेकर, प्लेटफॉर्म और अधिकारियों के हर कार्यालय की जानकारी नेत्रहीन दिव्यांग यात्रियों को आसानी से मिल सकेगी.
रेलवे डीआरएम ने किया शुभारंभ :शुक्रवार को रेलवे डीआरएम संजीव कुमार ने ब्रेल लिपि के साइन बोर्ड का शुभारंभ किया. ब्रेल लिपि साइन बोर्ड रेलवे स्टेशन और परिसर में लगाने के लिए यंग इंडियंस संस्था ने पहल की थी. जिसके बाद ब्रेल लिपि के साइन बोर्ड रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर, रेलवे स्टेशन की सीढ़ी और एस्केलेटर में लगाए गए हैं. ब्रेल लिपि बोर्ड लग जाने के बाद दिव्यांगजनों को एक प्लेटफार्म से लेकर दूसरे प्लेटफार्म तक जाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. दिव्यांगजन बिना किसी सहारे के अपना काम खुद कर सकते हैं.रेलवे डीआरएम संजीव कुमार ने इस बारे में जानकारी दी है.
"राजधानी के रेलवे स्टेशन पर यह एक शुरुआत है. रेलवे स्टेशन के परिसर में लगभग 200 जगह पर ब्रेल लिपि के साइन बोर्ड लगाए गए हैं. यंग इंडियन संस्था की ओर से यह पहल की गई है. रेलवे इसमें फीडबैक लेगी और कुछ सुधार की जरूरत पड़ेगी तो इसमें सुधार की जाएगी."संजीव कुमार, डीआरएम
दिव्यांगजनों को होती थी दिक्कत :वहीं यंग इंडियंस संस्था की माने तो देश के कई रेलवे स्टेशन में ब्रेल लिपि में साइन बोर्ड लगाकर स्टेशन परिसर को ब्रेल लिपि के लिहाज से फ्रेंडली बनाया गया है. लेकिन रायपुर में यह प्रयोग पहली बार दिव्यांगजनों के लिए किया गया है. दिव्यांग बच्चे जो देख नहीं सकते, सुन नहीं सकते या फिर चल नहीं सकते उनको बिना किसी मदद के रेलवे स्टेशन में काफी परेशानी होती थी.लेकिन अब ब्रेल लिपि साइन बोर्ड की मदद से नेत्रहीन दिव्यांगजनों को परेशानी नहीं होगी.
बड़े काम का ब्रेल लिपि साइन बोर्ड :आपको बता दें कि देश के कई शहरों के रेलवे स्टेशन पर ब्रेल लिपि साइन बोर्ड पहले ही लगाए जा चुके हैं. लेकिन राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर दिव्यांगजनों के लिए ब्रेल लिपि साइन बोर्ड पहली बार लगे हैं. दिव्यांग जनों की सहूलियत के लिए मेटल डिटेक्टर के पास पूरे स्टेशन का लेआउट ब्रेल लिपि में लगाया गया है. इसके जरिए दिव्यांग स्टेशन के गेट नंबर 2 पर पहुंचते ही इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. साइन बोर्ड की मदद से नेत्रहीन दिव्यांगजन किसी भी प्लेटफॉर्म पर जाकर अपनी ट्रेन पकड़ सकेंगे.इसी के साथ प्लेटफॉर्म नंबर एक के वेटिंग हॉल, कैंटीन, सुविधा काउंटर समेत स्टॉल्स की भी जानकारी बोर्ड में अंकित है.