BJP Protest Against Baghel Government: रायपुर में बीजेपी का जंगी प्रदर्शन, चक्काजाम कर बघेल सरकार को घेरा, रायपुर को खोदापुर और चाकूपुर बनाने का आरोप - रायपुर में भाजपा ने बघेल सरकार के खिलाफ चक्काजाम
BJP Protest Against Baghel Government: रायपुर में भाजपा ने बघेल सरकार के खिलाफ चक्काजाम किया. इस दौरान विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने बघेल सरकार के खिलाफ हमला बोला. साथ ही कलेक्टर को 29 बिंदुओं का ज्ञापन सौंपा है.बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर रायपुर वासियों से सौतेला व्यहवार करने का आरोप लगाया है.
भाजपा ने किया चक्काजाम
By
Published : Jul 22, 2023, 9:27 PM IST
रायपुर में भाजपा का चक्काजाम
रायपुर:छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ ही समय बचे हैं. भाजपा चुनाव से पहले विधानसभा स्तर पर स्थानीय मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रही है. शनिवार को रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी ने जंगी प्रदर्शन किया. विधायक बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में ये आंदोलन किया गया. इस भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शारदा चौक में चक्का जाम किया. विधायक ने शहर की बदहाल व्यवस्था, सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों को लेकर सरकार पर हमला बोला.
रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा, "रायपुर शहर के विकास को साढे 4 सालों में कांग्रेस की सरकार ने रोक दिया है. रायपुर शहर को खुदापुर बना दिया गया है. रायपुर शहर को चाकूपुर बना दिया है. रायपुर शहर का विकास पूरी तरह से रुक गया है. तात्या पारा से लेकर शारदा चौक की सड़क के चौड़ीकरण की बात 5 साल से मुख्यमंत्री कर रहे हैं. हालांकि ये काम अब तक नहीं हुआ है. छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया को कुछ मालूम ही नहीं है. वो कहते है रायपुर शहर के विकास के लिए 1300 करोड़ रुपए दिए गए. लेकिन वह राशि कहां खर्च हुई? आज रायपुर शहर के विकास के लिए हम प्रदर्शन कर रहे हैं."
बघेल ने शहर के साथ किया सौतेला व्यवहार:विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि "प्रदेश की भूपेश सरकार रायपुर शहर के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. रायपुर शहर को बीजेपी ने सुंदर बनाया था, लेकिन पिछले साढे 4 सालों में इनके मुगलिया नगर निगम ने इसे खोदापुर, गड्ढापुर बना दिया है. रायपुर को चाकूपुर और गुंडों का राज वाला शहर बना दिया है. आज रायपुर शहर में जो लोग आते थे, वह कहते थे रायपुर पहचाना में नहीं आता. लेकिन आज रायपुर पूरी तरह से खुदा हुआ है."
रायपुर नगर निगम बना भ्रष्टाचार का अड्डा: विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि "शहर के स्काईवॉक के बारे मुख्यमंत्री ने पहले बजट भाषण में कहा था कि हम निर्णय लेंगे लेकिन आज तक उस में कुछ निर्णय नहीं लिया गया है. इस सरकार ने अमृत मिशन योजना के करोड़ों रुपए खर्च कर दिए. लेकिन आज तक लोगों के घरों में नल और पानी नहीं पहुंच पाया है. रायपुर शहर के बूढ़ा तालाब की सड़क को बंद कर दिया गया. सरकार कहती है कि हमने 1300 करोड़ रुपए रायपुर शहर के विकास के लिए दिए हैं. लेकिन शहर में13 करोड़ रुपए के काम भी दिखाई नहीं देते. रायपुर नगर निगम और यह सरकार भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है. शहर का विकास रूका हुआ है.आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ताबूत में यह आखिरी कील साबित होगा. प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और कांग्रेस की सरकार चली जाएगी."
भाजपा ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन:भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शारदा चौक में चक्का जाम करने के बाद कलेक्टर के नाम 29 बिंदुओं का ज्ञापन सौंपा. इस प्रदर्शन में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के पार्षद समेत बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
29 बिंदुओं का सौंपा ज्ञापन
शारदा चौक से तात्या पारा चौक तक सड़क चौड़ीकरण
बूढ़ा तालाब दानिश स्कूल नेहरू नगर मार्ग को चालू करना
अंतर राज्य बस स्टैंड में अव्यवस्था के कारण यात्रियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसे दुरुस्त किया जाए और असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जाए. पुलिस व्यवस्था ठीक की जाए.
दक्षिण विधानसभा में निवासरत सभी गरीबों को घोषणा पत्र में किए गए वादे के अनुसार तत्काल पट्टा वितरित किया जाए.
कांग्रेस के घोषणा पत्र के अनुसार सभी वृद्ध जनों को पेंशन दिया जाना था, जो कि आज तक अमल नहीं किया गया, उसे शीघ्र अति शीघ्र दिया जाए.
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत रायपुर दक्षिण विधानसभा के हजारों लोगों ने आवेदन किए हैं, जिसके प्रकरण अभी तक लंबित हैं. इसकी स्वीकृति अविलंब प्रदान की जाए.
खो-खो तालाब, पहाड़ी तालाब, छुईहा तालाब सरजू तालाब, सर्वोदय नगर तालाब, महाराजबंद तालाब गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य रायपुर स्मार्ट सिटी द्वारा किया जा रहा है. इसमें भारी भ्रष्टाचार हुआ है. कार्य अपूर्ण है. मामले में जांच कार्य पूर्ण किया जाए.
विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बड़े नालों की बरसात के पूर्व सफाई नहीं होने के कारण जल भराव की समस्या से निजात दिलाया जाए.
सिविल लाइन, दुर्गा नगर, आदर्श नगर, छत्तीसगढ़ नगर सहित अनेकों क्षेत्रों में अवैध सूखे नशे के कारोबार जोरो पर है. इस पर अंकुश लगाया जाए.
नगर निगम खुले प्लाट में भी टेक्स लगा रहे है, उस पर तत्काल रोक लगाई जाए.
हिन्द स्पोटिंग मैदान का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए.
अमृतमिशन योजना में नियमानुसार पौन इंच पाइप से घरों तक पानी पहुंचाना है, लेकिन महामाया वार्ड सहित अनेक वाडों में आधा इंच पाइप लगाकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. इस पर कार्रवाई की जाए. वाही की जाये.
वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, निराश्रित पेंशन हितग्राहियों के खाते में पेंशन की राशि नहीं भेजा जा रहा है. ऐसे लोगों को केवाईसी करने के लिए बैंक आने की लिए कहा जा रहा है. इनमें से हजारों लोग बहुत ही अशक्त है, बैंक आने की स्थिति में नहीं है, ऐसे लोगों को चिन्हित कर घर पर जाकर केवाईसी किया जाये.
विधानसभा क्षेत्र के सभी वादों में सड़कों का खस्ताहाल है. बारिश में बड़े-बड़े गड्डे हो गए है, जिसके कारण रोज दुर्घटनाएं, घटित हो रही है. उन गड्ढों को शीघ्र भरा जाए.
लाखेनगर, कटोरा तालाब, पिलिस लाइन, भांटागांव शराब दुकान मुख्य चौक पर है, जिसे हटाया जाए.
विभिन्न थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था की लचर स्थिति होने के कारण आम लोगों में भय का वातावरण है, कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त किया जाए.
सड़कों में मवेशियों के जमावड़े के कारण रोज दुर्घटनाएं हो रही है, इनकी समुचित व्यवस्था की जाए.
चंगोराभाठा में बहुत बड़ी आबादी निवासरत है, वहां कन्यामहा विद्यालय की स्थापना की जाए.
नये राशन दुकानों का आबंटन राशन माफिया को ही हुआ है, उसका पुनर्निरक्षण कर शासन के घोषणानुसार महिला और स्व-सहायता समूह को प्रदान किया जाए.
स्मार्ट सिटी के पैसे से निर्मित 5 करोड़ के फव्वारा और 80 लाख के गेट मामले की जांच करवाई जाए और फव्वारा शीघ्र प्रारंभ किया जाए.
मरीजों को 112 नंबर में कॉल करने पर जो एम्बुलेंस मरीज को घर से ले जा कर अस्पताल में ऐसे ही छोड़ दिया जाता है. उनका इलाज में ध्यान नहीं दिया जाता.
रायपुर नगर निगम के अंतर्गत दक्षिण विधानसभा की सफाई में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है.
छोटे-छोटे ठेकों में बांटकर बूढ़ा तालाब में कराए जा रहे, करोड़ों के निर्माण काम की जांच हो.
हैरिटेज वॉक के नाम पर स्मार्ट सिटी से स्वीकृत किए गए, कार्यों में हुए भारी भ्रष्टाचार की जांच हो.
शासकीय शहीद राजीव पांडे कला वाणिज्य और विज्ञान महाविद्यालय भाटागांव के लिए भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराई जाए.
संतोषी नगर मठपुरैना भाठागाव, चंगोराभाठा एवं कुशालपुर सहित दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में गिट्टी खदानों को पाटकर किए जा रहे कब्जे, अवैध प्लॉटिंग की जांच कर खदानों को सुरक्षित किया जाए.
रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के चौक चौराहों में हो रहे भयावह सट्टे के कारोबार को बंद कराया जाए.
मठ पुरैना स्कूल के सामने रिंग रोड पर फ्लाईओवर या अंडर ब्रिज निर्माण किया जाए.
भाटागांव स्थित देशी और अंग्रेजी शराब दुकान को वार्ड से बाहर हटाया जाए.