छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BJP Parivartan Yatra In Abhanpur: जिस सरकार में आम युवाओं को नग्न होकर प्रदर्शन करना पड़ता है, ऐसी सरकार पर धिक्कार है: मनसुख मांडविया - रिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा शनिवार को अभनपुर पहुंची. जहां बीजेपी की आमसभा भीड़ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस सभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और दिग्गज बीजेपी नेता शामिल हुए. इस दौरान मनसुख मांडविया ने भूपेश बघेल की सरकार पर जमकर हमला बोला. अरुण साव ने तो उस विधानसभा चुनाव को छत्तीसगढ़ को बचाने का चुनाव तक बताया दिया.

BJP Parivartan Yatra In Abhanpur
अभनपुर में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 24, 2023, 8:03 AM IST

रायपुर:अभनपुर विधानसभा में बीजेपी की विशाल आमसभा हुई. जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया शामिल हुए. इस दौरान मनसुख मांडविया ने कांग्रेस सरकार और गांधी परिवार को लेकर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस की भूपेश सरकार पर भ्रष्टाचार, शराबबंदी, वादाखिलाफी जैसे कई आरोपों की बौछार कर दी.

धान खरीदी को लेकर बोला हमला: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, "ये सरकार जो धान खरीदी का क्रेडिट लेती है, वो केवल 600 रु देती है, जबकि मोदी सरकार 2200 रुपये देती है. ये कांग्रेस की सरकार झूठ बोलने वाली सरकार है. मोदी जी ने कोरोना के 18 हजार रुपये के वैक्सीन सबको मुफ्त में दिए, लेकिन फोटो भूपेश बघेल ने अपने लगाए. ऐसी झूठी सरकार को सत्ता में बने रहने का हक नहीं."

सीजीपीएससी रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर बोला हमला: मनसुख मांडविया ने सीजीपीएससी के रिजल्ट में गड़बड़ी के आरोपों पर कहा, "जिस सरकार में कांग्रेस के नेताओं के रिश्तेदारों का सलेक्शन होता है और आम युवाओं को नग्न होकर प्रदर्शन करना पड़ता है. ऐसी सरकार पर धिक्कार है. मोदी जी छोटे से छोटे किसान की चिंता करते हैं, इसीलिए उन्होंने किसानों को डोनेशन नहीं, किसान सम्मान निधि देने का फैसला किया. जिससे उनकी कुछ जरुरतें पूरी हो सके, लेकिन भूपेश सरकार उसमें भी रोड़ा अटकाती है. किसानों के साथ अन्याय करने वाली सरकार को अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे."

"परिवर्तन यात्रा को जिस प्रकार का रिस्पॉन्स मिल रहा है, उससे कांग्रेस की सरकार का जाना तय है. पूरे प्रदेश में एक ही नारा लग रहा है- अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे. अऊ नहीं सहिबो, बदल के रहिबो." - मनसुख मांडविया, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर लगाए आरोप: मनसुख मांडविया ने आगे कहा, "मोदी सरकार को क्रेडिट न मिले, इसीलिए भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने 16 लाख लोगों का मकान नहीं बनने दिया. बीमारी अमीर-गरीब सबको आती है. अमीर तो इलाज करा लेता है, लेकिन गरीब इलाज के अभाव में मरता रहा. मोदी जी ने इसका इलाज निकाला है. अब जो अमीर परिवार का इलाज करता है, वही गरीब परिवार का इलाज करता है. मोदी जी ने अमीर और गरीब के बीच की खाई को पाट दिया. सबको 5 लाख का मुफ्त इलाज दिया."

अभनपुर में बीजेपी की आमसभा
BJP Parivartan Yatra: यूपी में भाजपा की सरकार के पहले होते थे दंगे, अब छत्तीसगढ़ का वही हाल: बृजेश पाठक
BJP Parivartan Yatra In Durg: बीजेपी की परिवर्तन यात्रा पहुंची दुर्ग, झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास जनसभा में हुए शामिल
BJP Parivartan Yatra in Dhamtari: धमतरी पहुंची बीजेपी की परिवर्तन यात्रा, टिकट वितरण पर बृजमोहन अग्रवाल ने दिया बड़ा बयान

गांधी परिवार को लेकर भूपेश पर साधा निशाना: आमसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, प्रदेश की कांग्रेस सरकार न सड़क बना सकी, न पुल बने, न स्वास्थ्य केंद्र, न स्कूल बने, न ही विकास का कोई काम हुआ. छत्तीसगढ़ के संसाधनों को सरकार खुलेआम लूट रही है. जनता के हक का पैसा गांधी परिवार के पास जा रहा है. कांग्रेस राज में रेत की तस्करी और दलाली चल रही है. बिजली बिल हाफ का वादा करके सरकार ने जनता को बिजली का करंट दे दिया है. सरकार कई बार बिजली के टैरिफ बढ़ा चुकी है."

मनसुख मांडविया ने भूपेश रकार पर हमला बोला

"ये चुनाव छत्तीसगढ़ को बचाने का चुनाव है. इस भूपेश अकबर की सरकार में 41 लोगों ने बर्बरता से भुनेश्वर साहू की हत्या की. हिंदुस्तान जिंदाबाद बोलने पर भिलाई में मलकीत सिंह की बर्बरता से हत्या की. छत्तीसगढ़ में अब अपराधियों पर बुलडोजर चलाने का समय आ गया है." - अरुण साव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़

"जनता के बदले गांधी परिवार की सेवा कर रही कांग्रेस": वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, "एक एक नौजवान का 1.5 लाख रुपये खाने वाला अगर कोई है, तो भूपेश बघेल है. महिलाओं को 4- 4 सिलेंडर देने का वादा था, किसी को नहीं मिला. हर दिन प्रदेश में महिलाओं के साथ, बच्चियों के साथ बलात्कार हो रहा है. महिला स्व सहायता समूह का कर्जा माफ नहीं हुआ. गोबर खरीदी जनता से नहीं हो रही, फिर ये खरीदी किससे हो रही है." जनता ने भूपेश को प्रदेश की जनता की सेवा के लिए चुना था, लेकिन वो सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी की सेवा में लगे हैं. हर चीज मंहगी हो रही है, अगर पूछते हैं, तो बताते हैं भूपेश टैक्स लग रहा है. जिससे गांधी परिवार की सेवा हो रही है.

"भूपेश से पूछो क्या काम हुआ? तो बताते हैं, घर घर शराब तो पहुंचा रहा हूं."- बृजमोहन अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता

रिटायर्ड सेना के जवान हुए भाजपा में शामिल: सभा के दौरान सेना के कई भूतपूर्व सिपाही भाजपा में शामिल हुए. शामिल होने वालो में कर्नल हरिंद्र त्रिपाठी, अध्यक्ष अखिल भारतीय सैनिक सेवा परिषद के वर्तमान डायरेक्टर सूबेदार कैप्टन गोवर्धन शर्मा, हवलदार खेमचंद निषाद सरपंच, नायक किशोरी लाल साहू, संतोष कुमार साहू सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा प्रवेश किया.

रिटायर्ड सेना के जवान हुए भाजपा में शामिल

अभनपुर में बीजेपी की आमसभा को केंद्रीय राज्य मंत्री भानुप्रताप वर्मा और श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने भी सम्बोधित किया. इस दौरान आमसभा में रायपुर सांसद सुनील सोनी, परिवर्तन यात्रा प्रभारी शिवरतन शर्मा, सह प्रभारी महेश गागड़ा, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details