छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BJP Meeting in Raipur: बीजेपी जल्द जारी कर सकती है दूसरी लिस्ट, अरुण साव ने कहा- "भारतीय जनता पार्टी जीतने योग्य प्रत्याशी देगी" - बीजेपी की दूसरी लिस्ट

BJP Meeting in Raipur गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रायपुर में छत्तीसगढ़ बीजेपी की अहम बैठक ली. बैठक में प्रत्याशियों के नाम और पीएम मोदी की जनसभाओं को लेकर पर चर्चा हुई. इस बैठक के बाद जल्द ही बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने जीतने वाले उम्मीदवारों को टिकट देने की बात कही है. Chhattisgarh Election 2023

BJP Meeting in Raipur
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 29, 2023, 9:47 AM IST

Updated : Sep 29, 2023, 11:48 AM IST

बीजेपी अपनी दूसरी लिस्ट जल्द कर सकती है जारी

रायपुर :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को रायपुर दौरे पर रहे. दोनों दिग्गज नेताओं ने बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक ली. यह अहम बैठक करीब 6 घंटे तक चली. जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित बीजेपी के तमाम नेता मौजूद रहे. बैठक के बाद अमित शाह और जेपी नड्डा एक ही गाड़ी में सवार होकर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए. बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव मीडिया से मुखातिब हुए.

चुनावी अभियान और रणनीतियों पर हुई चर्चा: पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण शाह ने कहा, "आने वाले समय में 30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा बिलासपुर में है. फिर 3 अक्टूबर को जगदलपुर में उनकी आमसभा है. इन सब की तैयारी को लेकर आज विस्तार से बात हुई है. बीजेपी की इस अहम बैठक के बाद बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट को लेकर चर्चा तेज हो गई है. बीजेपी जल्द ही अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है.

"भारतीय जनता पार्टी जीतने योग्य प्रत्याशी देगी. जैसे ही प्रत्याशियों की सूची जारी होगी आपको पता चलेगा कि कौन कौन चुनाव के मैदान में उतर रहे हैं. हम पूरी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में जाने वाले हैं. जल्द सूची जारी होगी. इसमें हर वर्ग के लोगों को शामिल किया जाएगा. हम जीतने योग्य प्रत्याशी को टिकट देंगे." - अरुण साव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष,छत्तीसगढ़

Chhattisgarh assembly Election 2023: क्या धर्मातरण और बुलडोजर मुद्दे के सहारे होगी भाजपा की नैया पार?
Tribal Vote Bank In Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ में आदिवासी वोट बैंक पर सियासत! जानिए क्यों खास है आदिवासी मतदाता
Chhattisgarh elections: बघेल सरकार के कितने वादे अधूरे, कितने पूरे

बीजेपी की दूसरी लिस्ट जल्द हो सकती है जारी:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने आगे कहा, "चुनाव की दृष्टि से अब तक जो अभियान संचालित किए गए हैं. दो परिवर्तन यात्रा भी निकल गई है और अन्य अभियान में कार्यक्रम चल रहे हैं, उनकी समीक्षा की गई. भारतीय जनता पार्टी मजबूती से यह चुनाव लड़ेगी. छत्तीसगढ़ की जनता परिवर्तन चाहती है." भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने जीतने वाले उम्मीदवारों के टिकट देने की बात कही है, जिससे राजनीतिक हलकों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के महासचिव बीएल संतोष, राज्य प्रभारी ओम माथुर, सह-प्रभारी नितिन नबीन, राज्य इकाई प्रमुख अरुण साव, विधानसभा में विपक्ष के नेता नारायण चंदेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित अन्य बीजेपी नेता शामिल हुए.

Last Updated : Sep 29, 2023, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details