छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BJP Counterattack On Congress Loan Waiver :कांग्रेस की कर्जमाफी की घोषणा पर सियासत गर्म,बीजेपी ने पूछा पहले बताए कौन सा कर्ज होगा माफ - बीजेपी ने पूछा पहले बताए कौन सा कर्ज होगा माफ

BJP counterattack on Congress loan waiver सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर चुनाव से पहले किसानों की ऋण माफ करने का ऐलान किया है.जिस पर बीजेपी अब हमलावर हो गई है. बीजेपी ने सरकार से कर्जमाफी की घोषणा का स्पष्टीकरण देने की मांग की है.बीजेपी ने पूछा है कि सरकार को ये बताना चाहिए कि वो किसानों का कौन सा कर्ज माफ करेगी.Ajay Chandrakar Attacks CM Bhupesh

Ajay Chandrakar Attacks CM Bhupesh
कांग्रेस की कर्जमाफी पर बीजेपी का पलटवार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 23, 2023, 8:27 PM IST

अजय चंद्राकर ने पूछा कौन सा कर्ज होगा माफ

रायपुर : सीएम भूपेश बघेल ने किसानों की कर्जमाफी का ऐलान किया है.जिसके बाद छत्तीसगढ़ की सियासत तेज हो गई है. इस पर बीजेपी ने सरकार पर हमला किया है. बीजेपी के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री को ये स्पष्ट करने की जरूरत है कि वो कौन सा कर्ज माफ करेंगे.क्योंकि वो कहते कुछ है और करते कुछ.

बीजेपी ने घोषणा पर किया पलटवार :आपको बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को सक्ती में कांग्रेस की सभा में ऐलान किया कि यदि उनकी सरकार बनेगी तो एक बार फिर प्रदेश में किसानों का कर्ज माफ होगा. ऐसे में अब बीजेपी सरकार से सवाल कर रही है कि सीएम भूपेश बघेल ने ऐलान तो किया है कि लेकिन उस ऐलान के बाद स्पष्ट करना चाहिए कि कौन सा कर्जा माफ होने वाला है. पूर्व मंत्री एवं विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए कि कौन सा कर्ज माफ करेंगे.इसमें अल्पकालिक कर्ज ,सोसाइटी के माध्यम से लिया गया कर्ज या फिर दीर्घकालिक कर्ज कौन सा कर्ज माफ किया जाएगा.

''पिछली बार भी कर्ज माफी का ऐलान किया गया था. लेकिन सिर्फ सोसाइटी के अल्पकालिक कर्ज को माफ किया. किसानों के बाकी कर्ज को माफ नहीं किया गया. जिससे किसान अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. इसलिए कर्ज माफी का मतलब स्पष्ट करना चाहिए. बाद में कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं. असली चेहरा बेनकाब हो चुका है.'' अजय चंद्राकर, पूर्व मंत्री

Marwahi election 2023 मरवाही का महासंग्राम, कांग्रेस को 'ध्रुव' पर भरोसा
Bilaspur Election News : क्या बीजेपी के लिए विधानसभा से ज्यादा लोकसभा है जरूरी ?
Show Cause Notice To Congress Leaders :मरवाही विधायक को अपमानित करने का मामला, चार कांग्रेस नेताओं को कारण बताओ नोटिस

किसान संगठन कर रहे ब्लू प्रिंट जारी करने की मांग :आपको बता दें कि पिछले विधानसभा के दौरान भी कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में किसानों के कर्ज माफी का ऐलान किया था. जिसे सरकार बनते ही चंद घंटे के अंदर पूरा किया गया. हालांकि निजी बैंक को सहित अन्य कई बैंकों के कर्ज माफ नहीं किए गए. जिसे लेकर लगातार किसान संगठनों सहित विपक्ष अब सरकार की घोषणा पर पलटवार कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details