छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BJP Attacks Priyanka Gandhi : लड़की हूं,लड़ सकती हूं टैग लाइन पर प्रियंका गांधी पर बीजेपी का हमला, कहा प्रदेश की महिला अत्याचार के खिलाफ साध लेती हैं चुप्पी - राहुल गांधी

BJP Attacks Priyanka Gandhi छत्तीसगढ़ में प्रियंका गांधी के दौरे के बाद बीजेपी ने हमला बोला है.बीजेपी के मुताबिक प्रियंका गांधी प्रदेश में हो रहे महिला अत्याचार के खिलाफ अपना मुंह बंद कर लेती हैं.वहीं यूपी की छोटी सी घटना में भी प्रियंका आरोपों की झड़ी लगा देती हैं.इससे साफ होता है कि प्रदेश सरकार के आगे कांग्रेस के केंद्रीय नेता नतमस्तक हैं.ladki hoon lad sakti hoon

Raipur News
लड़की हूं,लड़ सकती हूं टैग लाइन पर प्रियंका पर बीजेपी का हमला

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 6, 2023, 7:41 PM IST

Updated : Oct 6, 2023, 8:51 PM IST

लड़की हूं,लड़ सकती हूं टैग लाइन पर प्रियंका गांधी पर बीजेपी का हमला

रायपुर :बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है.बीजेपी ने प्रियंका के भाषण के दौरान पुरानी पंच लाइन 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' पर पलटवार करते हुए कहा कि यूपी के अंदर यदि एक छोटी घटना होती है तो प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया तुरंत आ जाती है.वहीं आज छत्तीसगढ़ की महिलाओं और बेटियों के साथ अत्याचार हुआ,लेकिन छत्तीसगढ़ के मामले में प्रियंका चुप्पी साध लेती हैं.


प्रियंका गांधी से बीजेपी के सवाल :केदार गुप्ता के मुताबिक प्रियंका गांधी का छत्तीसगढ़ में दौरा था. उम्मीद थी कि प्रियंका गांधी की पंच लाइन लड़की हूं,लड़ सकती हूं सुनाई देगा.लेकिन ऐसा नहीं हुआ.आज प्रदेश में छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है. शिक्षक दिवस के दिन शिक्षिका बलात्कार का शिकार हुई.राजधानी में गैंगरेप हुआ.लेकिन प्रियंका गांधी चुप रही.

''प्रियंका गांधी ने सारी घटनाओं की जानकारी होने के बाद भी एक ट्वीट नहीं किया कि भूपेश बघेल जी महिलाओं की रक्षा करो.यदि ऐसी ही कोई घटना यूपी में होती तो प्रियंका गांधी का तुरंत ट्वीट आता.क्या छत्तीसगढ़ की बहन बेटियों से प्रियंका गांधी को कोई वास्ता नहीं है. कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता प्रदेश सरकार के इन काले कारनामों के कारण सरकार के आगे घुटने टेक देती है.''- केदार गुप्ता, प्रवक्ता बीजेपी

Priyanka Gandhi Attack On Modi: प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- पीएम मोदी की गारंटी खोखली
Priyanka Gandhi On Caste Census: कांकेर में प्रियंका गांधी का ऐलान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार दोबारा बनी तो होगी जाति जनगणना, मोदी राज में टैक्स बढ़ा
Priyanka Gandhi Visit To Chhattisgarh: कांकेर में पंचायती राज महासम्मेलन में प्रियंका गांधी, कहा- छत्तीसगढ़ के हर गांव गली में हो रहा विकास

राहुल गांधी और चीन पर भी हमला :केदार गुप्ता ने चीन के मुद्दे पर भी प्रियंका गांधी और राहुल गांधी पर सवाल उठाए. केदार गुप्ता ने कहा कि भाई बहन अक्सर अपने भाषणों में चीन को बीच में लाते हैं.चीन में दोनों की गुप्त बैठक हुई है,इसलिए दोनों कभी चीन का विरोध नहीं करते,लेकिन चीन की गुप्त बातें इन्हें याद आती है.केदार गुप्ता ने कहा कि 16 लाख रुपए आवास का पैसा प्रधानमंत्री ने भूपेश सरकार को भेज दिया था. लेकि 5 साल में 16 लाख मकान भूपेश बघेल के राजनीतिक सोच के भेंट चढ़ गया. छत्तीसगढ़ में 7 से 8 लाख लोगों के मकान छीनने का काम भूपेश बघेल ने किया है.अब चुनाव के समय मकान बांटने का शिगूफा छोड़कर राजनीति कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 6, 2023, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details