BJP Allegation On Youth Meeting Program : युवा भेंट मुलाकात कार्यक्रम पर राजनीति, सीएम ने इसे बताया युवाओं के लिए फायदेमंद, बीजेपी कही ये स्क्रिप्टेड है
BJP Allegation On Youth Meeting Program सीएम भूपेश बघेल के युवा भेंट मुलाकात कार्यक्रम को लेकर बीजेपी ने आरोप लगाए हैं. पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने युवा भेंट मुलाकात कार्यक्रम को स्क्रिप्टेड बताया है.वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के मुताबिक जितनी भी घोषणाएं युवाओं को लेकर की गई हैं,उनका अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
युवा भेंट मुलाकात कार्यक्रम पर बीजेपी का आरोप
By
Published : Aug 16, 2023, 8:08 PM IST
युवा भेंट मुलाकात कार्यक्रम पर बीजेपी का आरोप
रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस युवा वोट बैंक पर फोकस कर रही है. युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देना हो,या फिर नई भर्तियां निकालना.कांग्रेस ने हर मोर्चे पर युवाओं को ध्यान में रखकर अपनी स्कीम तैयार की है.मौजूदा समय में सीएम भूपेश बघेल का युवा भेंट मुलाकात कार्यक्रम इसी स्कीम का एक हिस्सा है.जिसमें सीएम भूपेश चुनाव से पहले हर संभाग में जाकर युवाओं की नब्ज टटोलने की कोशिश कर रहे हैं.
15 अगस्त के दिन युवाओं से जुड़ी घोषणाएं :भूपेश सरकार लगातार युवाओं पर फोकस कर रही है. 15 अगस्त के दिन की गई 15 घोषणाओं में से 7 घोषणा का संबंध प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से युवाओं से ही है. भूपेश सरकार का दावा है कि युवाओं से भेंट मुलाकात का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.सीएम भूपेश ने भी युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए हर संभव प्रयास की बात कही है.
" युवाओं के अपने सपने हैं और वही सपना देखते हैं कि भविष्य में करना क्या है. हम लोगों ने तो एक लाइन पकड़ लिया है. उन्हें अपना भविष्य बनाना है. उनके सपने महत्वपूर्ण हैं. छत्तीसगढ़ को दिशा देने के लिए किस दिशा में छत्तीसगढ़ आगे बढ़ेगा. इसलिए युवाओं के विचार सपने वह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है."भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री,छत्तीसगढ़
वहीं बीजेपी ने युवा भेंट मुलाकात को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है.बीजेपी का आरोप है कि सीएम भूपेश के कार्यक्रम के लिए कलेक्टर को बोलकर भीड़ इकट्ठा करवा रहे हैं.
कलेक्टर पर दबाव डालकर भीड़ कर रहे इकट्ठा :छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय ने युवा भेंट मुलाकात कार्यक्रम पर सवाल उठाए हैं. प्रेमप्रकाश पाण्डेय के मुताबिक जितने भी युवा लाए जा रहे हैं, सब प्राइवेट स्कूलों की बसों में ढोकर कलेक्टर को बोल कर लाए जा रहे हैं.इस दौरान स्क्रिप्टेड क्वेश्चन पूछे जा रहे हैं.
''युवा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में कोई दूसरा प्रश्न नहीं पूछ रहा. अगर दूसरा पूछ रहा है तो आपको याद होगा धान खमरिया में एक नौजवान ने पूछा, तो उसके साथ क्या किया. सरगुजा में पूछा तो उसके साथ क्या किया.युवा तो ऐसे ही परेशान हैं.बेरोजगारी भत्ता 2500 रुपए देने का वादा किया और उसकी जेब से खुद ही हजारों करोड़ रुपए निकाल लिए. पीएससी में घोटाला अलग हुआ, और इसका भार युवाओं पर भी पड़ेगा.''प्रेम प्रकाश पांडे, पूर्व मंत्री, छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश ने चुनाव से पहले हर वर्ग को साधने की कोशिश की है. कुछ महीने में प्रदेश में चुनाव है.ऐसे में सीएम भूपेश दौरा करके रही सही कसर को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन बीजेपी का मानना है कि सीएम भूपेश ने हर जगह अपनी टीम भेजकर सवाल पुछवाए हैं.अब इन दावों में कितनी सच्चाई है ये कोई नहीं जानता.लेकिन सीएम भूपेश के कार्यक्रम में आ रही भीड़ कुछ और ही इशारा कर रही है.