रायपुर/महासमुंद: पिछले दिनों महासमुंद जिले के छोरिया गांव में हाल ही में किसान कन्हैयालाल ने अपने खेत में सुसाइड कर लिया. किसान की आत्महत्या के मुद्दे को लेकर रविवार को रायपुर के एकात्म परिसर में भाजपा ने प्रेस वार्ता की. भाजपा सांसद चुन्नीलाल साहू, प्रवक्ता संदीप शर्मा, किसान मोर्चा के अध्यक्ष पवन साहू और मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने इसके लिए भूपेश बघेल सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया.
परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग:भाजपा प्रवक्ता संदीप शर्मा ने भूपेश बघेल सरकार पर एक के बाद एक कई आरोप लगाए. कहा दूसरे प्रदेश में जाकर किसानों को 5 लाख देने वाले भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ के किसानों को देने के समय साप क्यों सूंघ जाता है. आपने यहां सिर्फ 20 हजार देने का दुस्साहस क्यों किया. इसके परिवार को भी आप 5 लाख दें. हम न्यायिक जांच के साथ ही परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग करते हैं.
भूपेश बघेल की कुरीतियों के चलते आज छत्तीसगढ़ में फिर से एक किसान को आत्महत्या करना पड़ा. इसकी पूरी की पूरी जिम्मेदारी प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जाती है. किसान का फसल बर्बाद हो गया. लोन लेने की समस्या है. किसान को फसल बीमा का मुआवजा भी नहीं मिला और इसके कारण किसान को आत्महत्या करनी पड़ी. -संदीप शर्मा, भाजपा प्रवक्ता
किसानों को फसल बीमा का लाभ नहीं मिलने और लो वोल्टेज की समस्या के लिए प्रदेश की कांग्रेस जिम्मेदार है. यही वजह है कि किसान परेशान होकर आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहा है. फसल बीमा वैसे तो केंद्र की योजना है लेकिन इसका क्रियान्वयन राज्य सरकार करती है. बीमा कंपनी के साथ राज्य सरकार का साजिशाना घालमेल है. इसीलिए बीमा कंपनी आनावारि रिपोर्ट बदल देती है, जिससे किसानों को बड़ा नुकसान होता है. -चुन्नी लाल साहू, भाजपा सांसद