रायपुर: पुलिस परेड ग्राउंड में सीएम भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराया. परेड की सलामी ली. इसके बाद उन्होंने अपने पौने 5 साल की उपलब्धियां छत्तीसगढ़िया लोगों को बताई. अपने संदेश के आखिर में बघेल ने कई बड़ी घोषणाएं की. जो इस प्रकार है.
ये है बड़ी घोषणाएं:
पहली घोषणा: प्रदेश के साहित्यिक वातावरण को और भी सुदृढ़ करने के लिये साहित्यकारों को तीन श्रेणियों में ‘छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी सम्मान दिये जाने की घोषणा.
छत्तीसगढ़ी और अन्य बोली जैसे गोंडी, हल्बी, सरगुजिया, कुरुख में लिखे गये साहित्य के लिये,हिंदी में लिखे गये गद्य के लिये यह सम्मान दिया जायेगा. हर श्रेणी में सम्मानित साहित्यकारों को 5 लाख रुपये कैश और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा.
दूसरी घोषणा: महिलाओं की सुरक्षा और अस्मित बनाए रखने के लिए बालिकाओं और महिलाओं से छेड़छाड़ और दुष्कर्म के आरोपियों को नहीं मिलेगी शासकीय नौकरी.
तीसरी घोषणा: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लंबी कूद, 100 मीटर दौड़ और कुश्ती के खेल में 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग में पहल स्थान आने वालों को उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित किया जाएगा, यह प्रावधान इसी वर्ष से लागू किया जाएगा.
चौथी घोषणा:रेशम कीट पालन और मधुमक्खी पालन को कृषि का दर्जा
पांचवीं घोषणा:कुक्कट पालन प्रोत्साहन योजना, सब्सिडी और रियायती दल पर बिजली
छठवीं घोषणा:दूरस्थ क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों में 11वीं और 12 वीं इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं को देश के ख्याति प्राप्त कोचिंग संस्थाओं से ऑनलाइन फ्री कोचिंग.