रायपुर : बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा में दो परिवर्तन यात्राएं निकाली.जिसमें बीजेपी ने प्रदेश सरकार की नाकामियों को जनता के बीच ले जाकर अपने पक्ष में माहौल बनाने का काम किया है. बीजेपी अपने संकल्प यात्रा को भव्य तरीके से समाप्त करने के लिए बिलासपुर में परिवर्तन महा संकल्प रैली का आयोजन कर रही है.जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे.ऐसे में कांग्रेस ने बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के जवाब में भरोसे की यात्रा निकालने का फैसला किया है. कांग्रेस की भरोसे की यात्रा दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर निकलेगी. कांग्रेस के मुताबिक उनकी भरोसे की यात्रा एकदिवसीय होगी,जो प्रदेश के 90 विधानसभाओं में एक साथ निकलेगी.
भरोसे की यात्रा में बीजेपी के खिलाफ रणनीति :कांग्रेस की भरोसे की यात्रा 2 अक्टूबर गांधी जयंती वाले दिन निकलेगी. एक दिवसीय ये यात्रा प्रदेश के 90 विधानसभाओं में एक साथ निकाली जाएगी.यात्रा एक विधानसभा में 25 से 30 किलोमीटर तक का सफर तय करेगी.जिसमें ज्यादा से ज्यादा ग्राम पंचायतों को कवर किया जाएगा. इस यात्रा में कांग्रेस प्रदेश में पिछले साढ़े चार साल के काम का लेखा जोखा जनता के सामने पेश करेगी.साथ ही साथ बीजेपी शासन के दौरान हुई नाकामियों को जनता को बताएगी.