छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bharose ki Yatra of Congress : गांधी जयंती के दिन जनता का भरोसा जीतने निकलेगी कांग्रेस,जानिए क्यों है परिवर्तन और भरोसे के बीच लड़ाई ? - जनता का भरोसा जीतने निकलेगी कांग्रेस

Bharose ki Yatra of Congress गांधी जयंती यानी दो अक्टूबर को कांग्रेस बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के जवाब में भरोसे की यात्रा निकालेगी. फर्क सिर्फ इतना होगा कि ये यात्रा एक ही दिन में प्रदेश के 90 विधानसभाओं में निकाली जाएगी. जिसकी जिम्मेदारी क्षेत्र के दिग्गज नेताओं के जिम्मे होगी. इस यात्रा में कांग्रेस सरकार के कामकाज और योजनाओं को जनता तक पहुंचाएंगी.वहीं बीजेपी के 15 साल के शासन के दौरान हुईं खामियों को उजागर करेगी.Raipur News

Bharose ki Yatra of Congress
गांधी जयंती के दिन जनता का भरोसा जीतने निकलेगी कांग्रेस

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 29, 2023, 6:39 PM IST

रायपुर : बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा में दो परिवर्तन यात्राएं निकाली.जिसमें बीजेपी ने प्रदेश सरकार की नाकामियों को जनता के बीच ले जाकर अपने पक्ष में माहौल बनाने का काम किया है. बीजेपी अपने संकल्प यात्रा को भव्य तरीके से समाप्त करने के लिए बिलासपुर में परिवर्तन महा संकल्प रैली का आयोजन कर रही है.जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे.ऐसे में कांग्रेस ने बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के जवाब में भरोसे की यात्रा निकालने का फैसला किया है. कांग्रेस की भरोसे की यात्रा दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर निकलेगी. कांग्रेस के मुताबिक उनकी भरोसे की यात्रा एकदिवसीय होगी,जो प्रदेश के 90 विधानसभाओं में एक साथ निकलेगी.

भरोसे की यात्रा में बीजेपी के खिलाफ रणनीति :कांग्रेस की भरोसे की यात्रा 2 अक्टूबर गांधी जयंती वाले दिन निकलेगी. एक दिवसीय ये यात्रा प्रदेश के 90 विधानसभाओं में एक साथ निकाली जाएगी.यात्रा एक विधानसभा में 25 से 30 किलोमीटर तक का सफर तय करेगी.जिसमें ज्यादा से ज्यादा ग्राम पंचायतों को कवर किया जाएगा. इस यात्रा में कांग्रेस प्रदेश में पिछले साढ़े चार साल के काम का लेखा जोखा जनता के सामने पेश करेगी.साथ ही साथ बीजेपी शासन के दौरान हुई नाकामियों को जनता को बताएगी.

विधानसभा और लोकसभा स्तर पर कार्यक्रमों का होगा आयोजन :भरोसा यात्रा के दौरान बाइक रैली, नुक्कड़ सभा के साथ आम सभा का भी आयोजन किया जाएगा.कांग्रेस भरोसा यात्रा का नेतृत्व प्रदेश के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक और सांसद अपनी-अपनी विधानसभा और लोकसभा में करेंगे.

Chhattisgarh assembly Election 2023: क्या धर्मातरण और बुलडोजर मुद्दे के सहारे होगी भाजपा की नैया पार?
Tribal Vote Bank In Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ में आदिवासी वोट बैंक पर सियासत! जानिए क्यों खास है आदिवासी मतदाता
Chhattisgarh elections: बघेल सरकार के कितने वादे अधूरे, कितने पूरे

वरिष्ठ कांग्रेसियों को भी दिए गए दिशा निर्देश :2 अक्टूबर गांधी जयंती वाले दिन होने वाली भरोसे की यात्रा के लिए लोकसभा, विधानसभा और जिला प्रभारियों समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. यात्रा कहां से शुरु होकर कहां तक जाएगी इसका रूट चार्ट भी तैयार कर दिया गया है. आपको बता दें कि बीजेपी ने परिवर्तन यात्रा निकाली है. जो बिलासपुर में समाप्त होगी.ऐसे में कांग्रेस भरोसे की यात्रा निकालकर बीजेपी पर पलटवार करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details