Pramod Sharma Resigns From JCCJ: चुनावी साल में जोगी कांग्रेस को बड़ा झटका, विधायक प्रमोद शर्मा का जेसीसीजे से इस्तीफा, बीजेपी ज्वाइन करने की चर्चा ! - कौन हैं प्रमोद शर्मा
Pramod Sharma Resigns From JCCJ जेसीसीजे विधायक प्रमोद शर्मा ने जोगी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उनके पार्टी छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही थी. अब इस पर विराम लगाते हुए प्रमोद शर्मा ने रेणु जोगी को अपना त्यागपत्र सौंपा है.
विधायक प्रमोद शर्मा का जेसीसीजे से इस्तीफा
By
Published : Jul 22, 2023, 3:50 PM IST
|
Updated : Jul 22, 2023, 11:26 PM IST
विधायक प्रमोद शर्मा का जेसीसीजे से इस्तीफा
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 से पहले जेसीसीजे यानी जोगी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. विधायक प्रमोद शर्मा ने जेसीसीजे से अपना इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों की मानें तो जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के साथ प्रमोद शर्मा की नहीं बन पा रही थी. दोनों के बीच अनबन की खबरें आ रही थी. 10 महीने पहले दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें खुलकर सामने आई थी. जानकार इसी वजह को प्रमोद शर्मा के जोगी कांग्रेस छोड़ने की वजह मान रहे हैं.
धर्मजीत सिंह का प्रमोद शर्मा ने दिया था साथ: इससे पहले धर्मजीत सिंह को जोगी कांग्रेस से निकाला गया था. तब जेसीसीजे विधायक प्रमोद शर्मा ने धर्मजीत सिंह का साथ दिया था. उन्होंने सरे आम मीडिया में बयान दिया था कि अगर पार्टी मुझे निकालना चाहती है तो निकाल दे. लेकिन मैं पूरे तरीके से धर्मजीत सिंह के साथ हूं. इस घटना के बाद से प्रमोद शर्मा और अमित जोगी के बीच रिश्तों में खटास की खबरें आ रही थी.
प्रमोद शर्मा ने अमित जोगी पर लगाए थे गंभीर आरोप: धर्मजीत सिंह को पार्टी से निकालने जाने पर प्रमोद शर्मा ने अमित जोगी पर निशाना भी साधा था. उन्होंने कहा था कि" अमित जोगी बाथरूम में बैठकर इस तरह का डिसीजन लेते हैं. जो नाजायज और गलत है." इसके बाद से अमित जोगी और प्रमोद शर्मा के बीच में तनतनी बनी हुई थी. जो शुक्रवार को एक बार फिर मीडिया में सामने आई. शनिवार 22 जुलाई को प्रमोद शर्मा ने अपना इस्तीफा दे दिया और जोगी कांग्रेस छोड़ दी.
जेसीसीजे ने दी शुभकामनाएं: प्रमोद शर्मा के इस्तीफे पर जेसीसीजे ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. जोगी कांग्रेस के प्रवक्ता भगवानु नायक ने कहा कि" छत्तीसगढ़ में स्वर्गीय अजीत जोगी द्वारा बनाई प्रदेश की पहली और एकमात्र क्षेत्रीय पार्टी जेसीसीजे का सौदा करके महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रमों की पुनरावृत्ति न हो, इसलिए लगभग साल भर पहले ही हमें जो भी वैधानिक कार्रवाई करनी थी, वो हम कर चुके हैं. प्रमोद शर्मा के द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को कथित रूप से भेजा इस्तीफा, जिसकी प्रतिलिपि हमें प्राप्त नहीं हुई है. बलौदा बाजार की जनता ने पहले भी जोगी कांग्रेस को खूब प्यार दिया है, और आगे भी देती रहेगी. हम हमेशा उनके ऋणी रहेंगे"
कौन हैं प्रमोद शर्मा: प्रमोद शर्मा बलौदाबाजार विधानसभा सीट से जोगी कांग्रेस के विधायक हैं. उन्होंने साल 2018 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जोगी कांग्रेस के टिकट पर बलौदाबाजार से चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी. प्रमोद शर्मा पूर्व सीएम अजीत जोगी के काफी करीबी माने जाते थे. जोगी कांग्रेस पार्टी के गठन के समय से प्रमोद शर्मा जुड़े हुए थे.
अब तक का प्रमोद शर्मा का सफर:प्रमोद शर्मा का जन्म 9 अक्टूबर 1976 को हुआ. वह छात्र राजनीति से राजनीति में सक्रिय हैं.साल 2000 में वह किरोड़ीमल शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय रायगढ़ के छात्रसंघ अध्यक्ष चुने गए. छात्र संघ की राजनीति से सक्रिय होने के बाद साल 2009 में बलौदाबाजार जनपद पंचायत के सदस्य रहे. साल 2014 में जिला पंचायत बलौदाबाजार के सदस्य रहे. शुरुआती दिनों से प्रमोद शर्मा कांग्रेस से जुड़े रहे. कांग्रेस पार्टी से अलग होकर जब अजीत जोगी ने अपनी पार्टी जेसीसीजे बनाई. तब उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर जोगी कांग्रेस ज्वाइन किया था. अजीत जोगी ने प्रमोद शर्मा को बलौदा बाजार का जिलाध्यक्ष बनाया. साल 2018 विधानसभा चुनाव के दौरान जेसीसीजे ने प्रमोद शर्मा को बलौदाबाजार विधानसभा से टिकट दिया. इस चुनाव में प्रमोद शर्मा ने सिटिंग विधायक जनक राम वर्मा को 2129 वोटों से हराया था.
प्रमोद शर्मा के बीजेपी ज्वाइन करने की चर्चा: बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा के बीजेपी ज्वाइन करने की भी चर्चा मीडिया में आ रही है. लेकिन अभी तक प्रमोद शर्मा ने कोई पत्ते नहीं खोले हैं. अब देखना होगा कि वह क्या अगला कदम उठाते हैं