रायपुर:जल जीवन मिशन के तहत की गई गड़बड़ी के मामले को लेकर राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. राज्य सरकार ने महाराष्ट्र की एक कंपनी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है. यह कंपनी 2 सालों के लिए ब्लैक लिस्टेड की गई है. इस बात की जानकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की ओर से दी गई है.
विभाग ने जारी किया सूचना:विभाग की ओर से इसे लेकर एक सूचना जारी की गई है. कार्यों में गुणवत्ता और निविदाओं में किये जाने वाले अनियमितता मामले में एक्शन लिया गया है. अप्रैल 2023 में मल्टी विलेज योजनाओं की आमंत्रित निविदाओं में 26 फर्मों के साथ सांठ-गांठ करके ज्वाइंट वेंचर देकर निविदाओं को प्रभावित करने के कारण भंडारा, महाराष्ट्र की फर्म मेसर्स केके नायर एंड कंपनी को मिशन संचालक आलोक कटियार ने 2 साल के लिए ब्लैक लिस्टेड कर दिया है.