छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Arun Sao Attacks On Congress : अरुण साव का कांग्रेस पर हमला, कांग्रेस को बताया वन मैन शो ! - अरुण साव

Arun Sao Attacks On Congress छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. कांग्रेस ने अमित शाह के दौरे को लेकर बीजेपी की स्थिति के बारे में बयान दिया था.जिस पर अरुण साव ने जवाब दिया है.

Arun Sao Attacks On Congress
अरुण साव का कांग्रेस पर हमला

By

Published : Jul 24, 2023, 7:24 PM IST

रायपुर : बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस पर झूठ बोलकर राजनीति करने का आरोप लगाया है.अरुण साव के मुताबिक ED की कार्रवाई पर कांग्रेस ने झूठ बोला है. झूठ बोलना कांग्रेस की आदत है. छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई कई महीनों से जारी है. पहले कोल लेवी घोटाला उसके बाद शराब घोटाला उजागर हुआ. छत्तीसगढ़ को दोनों हाथ से लूटने का काम कांग्रेस कर रही है. इनके खिलाफ ED की कार्रवाई तथ्यों के आधार पर हो रही है.

अमित शाह पर दिए बयान पर पलटवार : अरुण साव के मुताबिक अब तक ईडी ने जितनी गिरफ्तारियां की है. किसी की जमानत नहीं हुई है. मैं इस बात को फिर से दोहराता हूं कि कोयले में प्रति टन की दलाली की जा रही है, वसूली की जा रही है.वहीं शराब दुकानों में दो काउंटर हैं. ये आम लोगों को पता था .जब आम लोगों को पता हो तो ED को भी पता चलेगा. जब ईडी को पता चलेगा तो निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी. वहीं अमित शाह के दौरे को लेकर कांग्रेस के बयान पर अरुण साव ने पलटवार किया है.

'' गृहमंत्री अमित शाह जी पार्टी की बैठक लेने आते हैं. राज्य के कांग्रेस सरकार जिस प्रकार से डरी हुई है. पल-पल कांग्रेस का बयान बदलते रहता है. कभी भी कुछ भी बयान दे देते हैं. कांग्रेस डरी हुई है घबराई हुई है.जिसके कारण से बेतुके, तथ्यहीन और निरर्थक बातें करती है.''- अरुण साव, प्रदेशाध्यक्ष बीजेपी

Nankiram Kanwar Angry: अमित शाह की बैठक में जाने से रोके जाने पर ननकीराम कंवर नाराज
IT Raid In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में ईडी आईटी छापेमारी पर सियासत, सीएम बघेल और रमन सिंह में जुबानी जंग तेज
क्या ननकीराम कंवर कांग्रेस में होंगे शामिल ?


कांग्रेस में वन मैन शो :कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से भेंट को लेकर साव ने निशाना साधा. अरुण साव ने कांग्रेस में तानाशाही चलने की बात कही है. वन मैन शो कांग्रेस में चल रहा है. इस कारण से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है नाराजगी है. जो कई बार प्रदर्शित भी हुआ है. कांग्रेस कह रही है कि पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर जी का अपमान BJP ने किया है.कांग्रेस पार्टी अपने नेताओं की अपमान की चिंता करे. ननकीराम कंवर जी का स्वयं फोन आया था. मैंने उनसे पूछा, उन्होंने कहा कोरबा जाना था इसलिए वे चले गए. कांग्रेस बेबुनियाद बातें न करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details