रायपुर : बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस पर झूठ बोलकर राजनीति करने का आरोप लगाया है.अरुण साव के मुताबिक ED की कार्रवाई पर कांग्रेस ने झूठ बोला है. झूठ बोलना कांग्रेस की आदत है. छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई कई महीनों से जारी है. पहले कोल लेवी घोटाला उसके बाद शराब घोटाला उजागर हुआ. छत्तीसगढ़ को दोनों हाथ से लूटने का काम कांग्रेस कर रही है. इनके खिलाफ ED की कार्रवाई तथ्यों के आधार पर हो रही है.
अमित शाह पर दिए बयान पर पलटवार : अरुण साव के मुताबिक अब तक ईडी ने जितनी गिरफ्तारियां की है. किसी की जमानत नहीं हुई है. मैं इस बात को फिर से दोहराता हूं कि कोयले में प्रति टन की दलाली की जा रही है, वसूली की जा रही है.वहीं शराब दुकानों में दो काउंटर हैं. ये आम लोगों को पता था .जब आम लोगों को पता हो तो ED को भी पता चलेगा. जब ईडी को पता चलेगा तो निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी. वहीं अमित शाह के दौरे को लेकर कांग्रेस के बयान पर अरुण साव ने पलटवार किया है.