Art festival in Kendriya Vidyalaya: केंद्रीय विद्यालय में दो दिवसीय कला उत्सव का समापन, विजेता छात्र कोलकाता के राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में लेंगे हिस्सा - केंद्रीय विद्यालय में दो दिवसीय कला उत्सव का समापन
Art festival in Kendriya Vidyalaya रायपुर के केंद्रीय विद्यालय में दो दिवसीय कला उत्सव का आयोजन हुआ.जिसमें अलग-अलग कैटेगेरी में अव्वल आने वाले छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शिरकत करने का मौका मिलेगा.
केंद्रीय विद्यालय में दो दिवसीय कला उत्सव का समापन
रायपुर : WRS कॉलोनी के केंद्रीय विद्यालय नंबर एक में संभाग स्तरीय राष्ट्रीय एकता पर्व एक भारत श्रेष्ठ भारत मनाया गया.इस दौरान दो दिवसीय कला उत्सव का भी आयोजन हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय विद्यालय संगठन रायपुर संभाग सहायक आयुक्त रवीन्द्र कुमार थे. इस उत्सव में चयनित बच्चों को 31 अक्टूबर के दिन कोलकाता में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर में हिस्सा लेना का मौका मिलेगा.
मां दुर्गा बनकर बच्चों ने दी प्रस्तुति
किन छात्र-छात्राओं ने जीती प्रतिस्पर्धा :बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त वाले स्टूडेंट्स- वोकल म्यूजिक क्लासिकल में प्रतीक झा केंद्रीय विद्यालय झगराखण्ड, वोकल म्यूजिक फोक में भव्य देवांगन केवि एनटीपीसी कोरबा, इंस्ट्रुमेंटल परक्यूसीव अक्षय आनंद केवि बिलासपुर, इंस्ट्रुमेंटल मेलोडी में क्षितिज चतुर्वेदी केवि दुर्ग, एकल नृत्य क्लासिकल अथर्व चंद्र मिश्र केवि दुर्ग, एकल नृत्य फोक अभिषेक नायडू केवि क्रमांक 1 रायपुर, एकल अभिनय ड्रामा में प्रसंग शर्मा केवी एनटीपीसी कोरबा ने पहला स्थान पाया.
यमुना किनारे मटकी से पानी लाती गोपियां
बालिका वर्ग में यदि बात करें तो वोकल म्यूजिक क्लासिकल में आराध्या मिश्र केवि बिलासपुर, वोकल म्यूजिक फोक में हर्षिता नेताम केवि बिलासपुर, इंस्ट्रुमेंटल परक्यूसीव अक्षरा नामदेव केवि खैरागढ़ , इंस्ट्रुमेंटल मेलोडी में दात्री संत केवि सीआईएसएफ भिलाई, एकल नृत्य क्लासिकल वंशिका त्रिपाठी केवि दुर्ग, एकल नृत्य फोक आकांक्षा ध्रुव केवि कुरूद रायपुर, एकल अभिनय ड्रामा सौम्या बंजारे केवि क्रमांक 1 रायपुर विजेता रहीं. इनमें से ज्यादातर केंद्रीय विद्यालय और संकुल ने अलग-अलग प्रतिस्पर्धाएं जीती हैं.
31 अक्टूबर के दिन कोलकाता में होगा समापन :कला उत्सव के समापन समारोह में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 के प्राचार्य और कार्यक्रम के संचालक अशोक कुमार चंद्राकर ने विजेताओं को शुभकामनाएं दी. साथ ही राष्ट्रीय स्तर के लिए घोषित तिथि 31 अक्तूबर और स्थान कोलकाता में होने की जानकारी साझा की .इसके लिए विजेता प्रतिभागियों राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के लिए जोर शोर से तैयारी करने के सुझाव दिए. यहां चयनित प्रतिभागी केंद्रीय विद्यालय संगठन के राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने कोलकाता जाएंगे.इस कला उत्सव में पूरे छत्तीसगढ़ के 36 केंद्रीय विद्यालयों को 5 संकुल में विभाजित किया गया था. इस अवसर पर पूरे विद्यालय को सजाया गया था.