Raipur News: होटल मैनेजमेंट में डिग्री एवं डिप्लोमा और डीएव्ही स्कूल में केजी1 में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित - डीएव्ही स्कूल में केजी1 में प्रवेश
Raipur News स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेटमेंट केटरिंग टेक्नोलॉजी एवं एप्लाईड न्यूट्रीशन रायपुर में एडमिशन ओपन है. आप आर्ट्स से जुड़े विभिन्न कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. इसके साथ ही शिक्षा के अधिकार के तहत डीएव्ही स्कूल में केजी 1 में प्रवेश के लिए भी सुनहरा मौका है.
एडमिशन न्यूज
By
Published : Jun 27, 2023, 2:23 PM IST
|
Updated : Jun 27, 2023, 5:25 PM IST
रायपुर: पर्यटन विभाग के अंतर्गत स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेटमेंट केटरिंग टेक्नोलॉजी एवं एप्लाईड न्यूट्रीशन रायपुर में एडमिशन ओपन है. राष्ट्रीय होटल प्रबंधन केटरिंग तकनीक परिषद नोयडा से प्राप्त अनुमति पर बीएससी हॉस्पिटेलिटी एण्ड एडमिनिस्ट्रेशन, डिप्लोमा ईन फूड प्रोडक्शन, डिप्लोमा ईन फूड एण्ड ब्रेवरेज सर्विसेस, डिप्लोमा ईन हाउस किपिंग ऑपरेशन का कोर्स संचालित किया जा रहा है.
विभिन्न कोर्स के इन सीटों पर एडमिशन: बीएससी हॉस्पिटेलिटी एण्ड एडमिनिस्ट्रेशन के लिए 80 छात्र, डिप्लोमा ईन फूड प्रोडक्शन के लिए 60, डिप्लोमा ईन फूड एण्ड ब्रेवरेज सर्विसेस के लिए 40 तथा डिप्लोमा ईन हाउस किपिंग ऑपरेशन के लिए 40 छात्रों के लिए कोर्स संचालित किया जा रहा है.
प्रवेश के लिए 3 जुलाई अंतिम तिथि: इस कोर्स में एडमिशन के लिए चयनित अभ्यर्थी का पूरा खर्चा जिला प्रशासन की तरफ से किया जाएगा. किसी भी संस्था से 12वीं उत्तीर्ण छात्र, जो खनन प्रभावित या अन्य क्षेत्रों के अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के हों, वे अभ्यर्थियों प्रवेश के लिए 3 जुलाई तक कार्यालयीन समय में आवेदन जमा कर सकते हैं.
केजी-1 में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित: कोरबा में डीएव्ही स्कूलों में शिक्षा के अधिकार के तहत केजी-1 में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. 30 जून 2023 तक पात्र वर्ग के आवेदक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.
डीएव्ही स्कूल में एडमिशन का सुनहरा मौका: शिक्षा के अधिकार एवं शासकीय कोटा के रिक्त सीट में प्रवेश के अंतर्गत जिले में संचालित 05 डीएव्ही विद्यालय बडमार, जेंजरा, खरमोरा, सैला एवं डोगरतराई में केजी 1 में प्रवेश दिया जा रहा है. इस हेतु आवेदन संबंधित डीएव्ही विद्यालय में 30 जून 2023 तक जमा कर सकते हैं.
एडमिशन की पात्रता: जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी साझा की है. शिक्षा के अधिकार के तहत गरीबी रेखा, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राएं पात्र होगें. इसी प्रकार शासन कोटा में गरीबी रेखा, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, निःशक्तजन, निर्धन वर्ग, परित्यक्ता, मातृ-पितृहीन छात्र-छात्राएं पात्रता की श्रेणी में शामिल हैं.
30 जून तक कर सकते है आवेदन: शासन कोटा एवं शिक्षा के अधिकार के तहत आवेदन करने की 30 जून 2023 शाम 05 बजे तक अंतिम तिथि निर्धारित है। इस संबंध में अधिक जानकारी व शर्तें कार्यालय नोडल अधिकारी के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।