India China Border Dispute: राहुल के बाद टीएस सिंहदेव ने चीन को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- प्रधानमंत्री का मौन अस्वीकार्य - राहुल गांधी
India China Border Dispute चीन की ओर से अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन को अपना बताने के बाद देश की सियासत गरमा गई है. कांग्रेस इसे लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है. राहुल गांधी के बाद छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने इस मुद्दे पर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. TS Singhdev targets PM Modi
रायपुर:चीन ने अपने मैप में अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन को अपना बताया है. इसे लेकर बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. राहुल गांधी के बाद इस मामले में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. अपने ट्वीट में टीएस सिंहदेव ने इस गंभीर मसले पर पीएम मोदी के मौन को अस्वीकार बताया.
प्रधानमंत्री चुप हैं क्योंकि यहां क्रेडिट नहीं-सिंहदेव: अपने ट्वीट में टीएस सिंहदेव ने लिखा कि, "सैटेलाइट दिखा रहे हैं, चीन हमारे अक्साई चिन की सीमा के पास सुरंग और बंकर बना रहा है. अपने नक्शे में भी अक्साई चिन और अरुणाचल को शामिल कर लिया. पड़ोसी देश का ये दुस्साहस एक मजबूत प्रधानमंत्री की निशानी तो कभी नहीं हो सकता. हिंदुस्तान की सीमा जब खतरे में हो तो प्रधानमंत्री का मौन अस्वीकार्य है. प्रधानमंत्री चुप हैं क्योंकि यहां कोई मेडल नहीं है, क्रेडिट नहीं है, पीआर का मौका नहीं है. कुछ है तो सिर्फ सवाल, उनकी नाकामियों पर, कमजोरियों पर. जवाब देना तो उन्हें वैसे भी नहीं आता और इन सवालों के तो उनके पास कोई जवाब ही नहीं हैं."
अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन को चीन ने अपना बताया:28 अगस्त यानी सोमवार को चीन ने एक मैप जारी किया. इसमें उसने अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन को अपना हिस्सा बताया. इतना ही नहीं उसने ताइवान और साउथ चाइना सी को भी अपने क्षेत्र में दिखाया. चीन के सरकारी अखबार ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) पर दोपहर 3:47 बजे इस नए मैप को पोस्ट किया था.
राहुल ने पीएम मोदी पर लगाया झूठ बोलने का आरोप:चीन की इस हरकत को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और झूठ बोलने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने बुधवार सुबह मीडिया से बातचीत में कहा कि, "जो प्रधानमंत्री ने कहा कि एक इंच जमीन नहीं गई, ये सरासर झूठ है. मैं लद्दाख से आया हूं. पूरा लद्दाख जानता है कि चीन ने हमारी जमीन हड़प ली है. ये मैप की बात बड़ी गंभीर है. मगर इन्होंने जमीन तो ले ली है. उसके बारे में भी प्रधानमंत्री को कुछ कहना चाहिए."
विदेश मंत्री ने सिरे से खारिज किया चीन का दावा: मामला तूल पकड़ने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर का भी बयान सामने आया. विदेश मंत्री ने इसे चीन की पुरानी आदत बताते हुए उसके दावे को सिरे से खारिज किया है.