रायपुर : पीएससी घोटाला का आरोप लगाकर में बीजेपी कांग्रेस को लगातार घेर रही है.वहीं अब आम आदमी पार्टी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. आम आदमी पार्टी ने पीएससी घोटाले को लेकर सीएम हाउस घेरने की कोशिश की.लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को रोक दिया. जिसके कारण आप के नेता अपना ज्ञापन सीएम हाउस तक नहीं पहुंचा सके. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल से रैली का आगाज किया था.
युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप :आम आदमी पार्टी की माइनॉरिटी विंग की महासचिव अनुषा जोसेफ ने आरोप लगाए कि सरकार युवा छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है. आम आदमी पार्टी के मुताबिक जिसके पास पैसा और सोर्स है उनका ही सिलेक्शन किया जा रहा है.इससे पहले भी 18 लोगों के चयन को लेकर आप पार्टी ने आंदोलन किया था. लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ा.मौजूदा समय में एग्जाम दे चुके अभ्यर्थियों ने आरटीआई से आंसर सीट निकाले.जो चौकाने वाले हैं.