रायपुर: रायपुर नगर निगम ने नया कीर्तिमान रचा है. भारत सरकार के केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय ने संपत्तिकर वसूली में किए गए प्रयासों के लिए रायपुर में GIS आधारित ऑनलाइन सिस्टम की निर्धारित श्रेणी को पहला स्थान दिया है. केन्द्रीय आवास और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह सूरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रायपुर नगर निगम को राष्ट्रीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया. यह सम्मान नगर निगम रायपुर की ओर से महापौर एजाज ढेबर ने ग्रहण किया.
संपत्तिकर वसूली में किए गए प्रयासों की हुई प्रशंसा
नगर पालिक निगम रायपुर में राजस्व विभाग के माध्यम से वर्ष 2017-18 में जीआईएस आधारित ऑनलाइन सिस्टम की इस योजना का शुभारंभ एमओयूडी और विश्व बैंक की मदद से किया गया था. नगर निगम के राजस्व विभाग को जीआईएस आधारित ऑनलाइन सिस्टम के लिए निकायों में संपत्तिकर वसूली में किए गए प्रयासों के लिए देशभर में सराहा जा रहा है.