रायपुरः नगर पालिका निगम रायपुर ने साफ-सफाई में लापरवाही बरतने वाली कंपनी पर बड़ी कार्रवाई की है. नगर निगम ने शहर के सभी वार्डों में साफ-सफाई की व्यवस्था किया है, जिसके तहत नगर निगम निजी कंपनियों को निविदा बुलाकर सफाई के लिए कांट्रेक्ट देती है.
रायपुरः ठेका कंपनी पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
रायपुर नगर निगम ने सफाई कंपनी पर कड़ी कार्रवाई करते हुए दो साल के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया है.
सफाई कंपनी पर कड़ी कार्रवाई
नगर पालिका निगम रायपुर के मदर टेरेसा वार्ड में ठीक से सफाई नहीं किए जाने की वजह से मेसर्स निहाल एसोसिएट 2 साल के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है. दरअसल वार्डों में सफाई के लिए 25 कर्मचारी की जरूरत होती है लेकिन कांट्रेक्ट कंपनी द्वारा सिर्फ 7 सफाई कर्मचारी भेजी जा रही थी. जिस पर नगर निगम ने कंपनी पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 2 साल के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया है.